• img-fluid

    Asian Games: सेमीफाइनल में पहुंची निखत जरीन, क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ मेडल किया पक्का

  • September 29, 2023

    नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में भारत के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी देखने को मिल रहा है. अब भारत की स्टार मुक्केबाज महिला खिलाड़ी निखत जरीन ने महिलाओं के 45 से 50 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इसी के साथ अब इस इवेंट में भी पदक पक्का हो चुका है. निखत जरीन का क्वार्टर फाइनल मैच जॉर्डन की हनान नासर के साथ जिसमें उनका एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला.

    निखत ने इस जीत के साथ साल 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए भी कोटा हासिल कर लिया है. निखत जरीन इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुरू से ही काफी आक्रामक दिखी. निखत ने पहला राउंड सिर्फ 53 सेकेंड के अंदर अपने नाम कर लिया. जॉर्डन की खिलाड़ी निखत के खेल के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आईं. यह मुकाबला निखत ने कुल 127 सेकेंड के अंदर ही खत्म करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया.


    भारत ने अब तक 19वें एशियन गेम्स में कुल 32 पदक अपने नाम किए हैं. इसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. शूटिंग और रोइंग के इवेंट में भारत को अब तक सबसे ज्यादा सफलता हासिल हुई है. इसके अलावा घुड़सवारी में भी देश को इस बार पदक मिला है. 29 सितंबर को भारत की झोली में पहला पदक टेनिस में सिल्वर मेडल के रूप में आया. भारत की पुरुष युगल जोड़ी साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी को फाइनल मैच में हार के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

    वहीं शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत ने गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल्स को जीता. इसमें ईशा पलक ने 242.1 का स्कोर करते हुए गोल्ड जीता तो वहीं ईशा सिंह ने 239.7 का स्कोर करने के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

    पुरुष बैडमिंटन टीम ने भी पदक किया पक्का
    एशियन गेम्स में भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पदक कर लिया है. बैडमिंटन टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल के खिलाफ एकतरफा 3-0 से जीत दर्ज की. साल 1986 के एशियन गेम्स के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में कोई पदक जीतने में कामयाब होगी.

    Share:

    चांद पर भारत की कामयाबी से तिलमिलाया चीन, अब अगले साल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजेगा रोबोट

    Fri Sep 29 , 2023
    डेस्क: पिछले दिनों भारत के चंद्रयान-3 की सफलता की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. इंडिया की इस कामयाबी को देख पड़ोसी मुल्क चीन परेशान नजर आ रहा है. अब उसने भी अपने महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन प्रोजेक्ट चांग’ई-6 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इसका प्रक्षेपण 2024 में किया जाएगा. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved