नई दिल्ली: साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख सात या आठ अक्टूबर को घोषित कर सकता है. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के अंतिम चरण में चुनाव आयोग की टीम आखिरी दो राज्यों राजस्थान और तेलंगाना के दौरे पर है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों का तूफानी दौरा करने वाले है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कुछ ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल
2 अक्टूबर:-प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले राजस्थान का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सुबह 10:45 चित्तौड़गढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उसक बाद वह 11:45 में चित्तौड़गढ़ में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
3 अक्टूबर:- पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा होगा. वह छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे जगदलपुर के लाल बाग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर जगदलपुर में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
5 अक्टूबर:- पीएम मोदी राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. 11 बजकर 15 मिनट पर वह राजस्थान के जोधपुर में पोलो ग्राउंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर के 12:00 बजे जोधपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 01 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगी. इस बैठक में राजस्थान और छतीसगढ़ विधानसभा के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved