वाशिंगटन (Washington)। एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या (Khalistani terrorist killed) पर भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच जारी कूटनीतिक तना-तनी (India-Canada Tensions) के बीच गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
विदेश विभाग में इस भेंटवार्ता से पहले ब्लिंकन के साथ मीडिया के सामने जयशंकर ने कहा, ‘‘यहां आकर अच्छा लगा… जी-20 सम्मेलन के लिए सभी तरह की सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद।’
दोनों नेताओं ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब
ब्लिंकन ने कहा कि जी20 और न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र समेत पिछले कुछ सप्ताह में विभिन्न मौकों पर उनकी अच्छी चर्चा रही है. उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा को लेकर आशान्वित हैं. वैसे दोनों नेताओं ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
क्या भारत-कनाडा विवाद पर हुई बात
वैसे तो दोनों पक्षों के अधिकारी इस भेंटवार्ता के एजेंडा को लेकर चुप्पी साधे रहे लेकिन अमेरिका के दो दोस्तों के बीच हाल का कूटनीतिक संकट इस चर्चा में प्रमुखता से छाये रहने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘मैं इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं व्यक्त करना चाहता कि वह (ब्लिंकन) बैठक में (जयशंकर के साथ) क्या बातचीत करेंगे, लेकिन जैसा कि हमने स्पष्ट किया है, हमने इसे उठाया है, हमने उन्हें कनाडा की जांच में सहयोग करने को कहा है और हम उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।’
कनाडा संकट से पहले बनी इस बैठक की योजना
दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक की यह योजना कनाडा संकट से काफी पहले तैयार हो गई थी. अमेरिका इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जांच में भारत से सहयोग करने की अपील कर रहा है।
कनाडा ने भारत पर ब्रिटिश कोलंबिया में सिख आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. भारत ने आरोपों को ‘निराधार’ बताया है और कहा है कि कनाडा आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बन गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved