• img-fluid

    गूगल, फेसबुक और X पर 18% GST लगाने की तैयारी में सरकार

  • September 28, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के बाद जल्द सरकार (Government) गूगल, फेसबुक, X और दूसरी एडटेक कंपनियों (edtech companies) पर 18 फीसदी का जीएसटी (GST) लगा सकती है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स यानी सीबीडीटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस तरह की कंपनियों को टैक्स का भुगतान करना होगा. सरकार के इस फैसले से कंटेंट क्रिएटर्स को तगड़ा झटका लग सकता है. CBDT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब ऑनलाइन हो रही कमाई पर 18 फीसदी GST लग सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं ऑनलाइन गेमिंग पर GST के बाद किन कंपनियों पर GST की तलवार लटकी है.


    इन कंपनियों को भी देना पड़ सकता है GST
    हाल ही में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर GST लागू किया है. ऑनलाइन गेमिंग के बाद ऑनलाइन विज्ञापन, क्लाउड सर्विसेज, म्यूजिक, ऑनलाइन एजुकेशन यानि एडटेक कंपनियों पर भी GST लागू किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय के इस आदेश के अनुसार, अब विदेशी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनियों से पर्सनल यूज के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इम्पोर्ट करना GST के दायरे में आएगा.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, GST के दायरे में सॉफ्टवेयर बेचने वाली कंपनियां, कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन, सोशल मीडिया कंपनियां और विज्ञापन होस्ट करने वाली सर्च इंजन कंपनियां आएंगी. हालांकि टैक्स की देनदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सेवाओं को आयात करने वाले यानी एंड बेनेफिशियरी की होगी.

    कैसे तय होगा GST
    इस टैक्स को कलेक्ट करने और भारत सरकार के पास जमा कराने की जिम्मेदारी सर्विस के एक्सपोर्टर को दी गई है. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं की आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आपकी फेसबुक, यूट्यूब या एक्स से कमाई हो रही है. ये कमाई ऐड रेवेन्यू की होती है, जो OIDAR के दायरे में है. अब ऐसे हालातों में 1 अक्टूबर से इस पर 18 फीसदी GST लग सकता है. हालांकि, इन मामलों में सर्विस एक्सपोर्टर कंटेंट क्रिएटर को प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कर रही कंपनियों जैसे एक्स, फेसबुक, यूट्यूब है, तो GST भरने की जिम्मेदारी भी उसकी होगी.

    Share:

    'टाइगर 3' पर्दे पर आने से जवान-पठान के रिकॉर्ड खतरे में, एक झलक ने मचाया गदर

    Thu Sep 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुपरस्टार (supper star)सलमान खान ने बीते दिन टाइगर (Tiger)का मैसेज देश तक पहुंचाकर धमाका (blast)कर दिया है. टाइगर 3 की एक झलक (Glimpse)देखने के बाद फैंस को अब इस फिल्म का बेसब्री (impatience)से इंतजार है. टाइगर ने पर्दे (tiger curtains)पर आने से पहले ही सभी को हिलाकर रख दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved