नई दिल्ली (New Delhi) । चाइनीज हैकर्स (Chinese hackers) ने अमेरिकी सरकार (US government) के ईमेल में सेंध लगा दिया है. हैकर्स ने यूएस स्टेट डिपार्टमेंट (US State Department) के 60 हजार अकाउंट्स (accounts) के साथ खेल कर दिया. सीनेट स्टाफ ने इसका दावा किया है. उन्होंने बताया कि ये सारे ईमेल राज्य के 10 विभागों से चुराई गई हैं. इनमें से 9 ईस्ट एशिया और पैसिफिक के लिए काम रहे थे जबकि और एक यूरोप के लिए काम करता था.
बता दें कि अमेरिका से तनातनी के बीच चाइनीज हैकर्स लगातार अमेरिका पर साइबर हमले कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है, जब चीनी हैकर्स ने अमेरिका डेटा चुराई हो. इससे पहले जुलाई के महीने में इस तरह की खबरें आई थीं. अमेरिकी अधिकारियों और माइक्रोसॉफ्ट ने खुलासा किया था चीनी हैकर्स मई से ही कम से कम 25 ऑर्गेनाइजेशन के ईमेल को एक्सेस किया था.
माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के डिवाइस से भी छेड़छाड़
जब अमेरिका ने चीन पर साइबर हमले का आरोप लगाया तो उसने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया. विदेश विभाग के जिन लोगों के अकाउंट्स से छेड़छाड़ की गई थी, उनमें से ज्यादातर इंडो-पैसिफिक कूटनीति प्रयासों पर काम कर रहे थे. हैकरों ने विभाग के सभी ईमेल वाली एक लिस्ट को भी हैक किया. हैकरों ने एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के डिवाइस से छेड़छाड़ की.
माइक्रोसॉफ्ट ने बढ़ाई सुरक्षा
इसकी वह से उन्हें स्टेट डिपार्टमेंट के ई-मेल खातों में सेंध लगाने की अनुमति मिल गई. माइक्रोसॉफ्ट ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अमेरिकी राज्य और वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के ईमेल की बैकिंग एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के कॉर्पोरेट अकाउंट से छेड़छाड़ के कारण हुई. अधिकारी ने बताया कि हमें इस प्रकार के साइबर हमलों और घुसपैठ के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved