• img-fluid

    चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की सजा अवधि बढ़ाने की सीबीआई की अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई आंशिक सुनवाई

  • September 27, 2023

    रांची । चारा घोटाले में (In Fodder Scam) सजायाफ्ता (Convicted) लालू प्रसाद यादव की सजा अवधि (Laluprasad Yadav’s Sentence) बढ़ाने की (To Extend) सीबीआई की अपील याचिका पर (On CBI’s Appeal Petition) बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में (In Jharkhand High Court) आंशिक सुनवाई हुई (Partial Hearing Held) ।


    जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से सीबीआई ने इस मामले में आगे की तारीख देने की मांग की। इस पर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मुकर्रर की है। सीबीआई ने यह याचिका करीब दस महीने पहले दायर की थी। इसके बाद से इस पर एजेंसी के आग्रह पर सुनवाई की तारीखें पहले भी आगे बढ़ चुकी हैं।

    सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मामले (आरसी 64ए) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराते हुए दिसंबर 2017 में साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई थी। सजा की अवधि का आधा हिस्सा पूरा करने के बाद उन्हें पिछले साल जुलाई में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

    सीबीआई ने इसी मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि लालू यादव सहित अन्य को कम सजा दी गयी है, जबकि लालू इस मामले के षड्यंत्रकर्ताओं में शामिल है। इस मामले में निचली अदालत से जगदीश शर्मा को 7 साल की सजा मिली है, इसलिए लालू प्रसाद यादव को भी इतनी ही सजा मिलनी  चाहिए।

    याचिका में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा महेश कुमार, बेक जूलियस, सुबीर भट्टाचार्य, फूलचंद सिंह और रविंद्र राणा की भी सजा बढ़ाने की मांग की गयी है। इस पर एक हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर कोर्ट को बताया गया था कि इनमें से आरके राणा और फूलचंद सिंह की मौत हो चुकी है। इस पर कोर्ट ने याचिका से इनका नाम हटाने का आदेश दिया था।

    Share:

    सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्ली । आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को (To IAS officer Rinku Dugga) सरकार (Government) ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory Retirement) दे दी (Gave) । दुग्गा 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पति संजीव खिरवार के साथ मिलकर दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम को खाली करने का आदेश दिया था। पिछले साल अखबारों में समाचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved