• img-fluid

    इस शख्स ने दर्जनों कुत्तों को बनाया अपनी हवस का शिकार, वीडियो को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

  • September 27, 2023

    लंदन। ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, ब्रिटेन के एक मगरमच्छ विशेषज्ञ ने स्वीकार किया है कि उसने कुत्तों का दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, मानवता की सारी हदें पार करने वाले इस शख्स ने अपने कारनामों का ना केवल वीडियो बनाया, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

    ऐसा नहीं था कि यह कोई अनपढ़ व्यक्ति था। बीबीसी और नेशनल ज्योग्राफिक के साथ काम कर चुका एडम ब्रिटन एक प्रमुख प्राणीविज्ञानी है। उसने ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया है। उसने बताया कि दर्जनों कुत्तों को तब तक प्रताड़ित किया, जब तक वे मर नहीं गए। उसने बताया कि यह सब कैमरे में भी कैद किया है। इतना ही नहीं, ब्रिटन ने 60 आरोपों के बीच बाल शोषण सामग्री को ऑनलाइन एक्सेस करने की बात भी कबूल की है।

    स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में जब मामले की सुनवाई हो रही थी, तो न्यायाधीश ने लोगों को बाहर जाने के लिए कहा। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अपराधों का उल्लेख डरावना था। इससे किसी कमजोर दिल वाले को नुकसान पहुंच सकता था। अभियोजकों ने कहा कि ब्रिटन की साल 2014 से जानवरों में रुचि थी। उसने अपने पालतू जानवरों के साथ-साथ उन कुत्तों का भी शोषण किया, जिन्हें मालिकों द्वारा छोड़ दिया गया था।


    अदालत को अभियोजकों ने बताया कि एडम ऐसे लोगों की तलाश करता था, जो लोग काम में व्यस्त हो और अपने जानवरों को उसे दे दें। वह लोगों के सामने झूठी कहानी बताता था या पुराने मालिकों को उनके पालतू जानवरों पर अपडेट के लिए पहुंचने के लिए पुरानी तस्वीरें भेजता था।

    अदालत को बताया गया कि उसने एक रूम बनाया था, जिसमें रिकॉर्डिंग टूल से जोड़कर रखा था। इसी रूम में वह जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करता था। अभियोजकों ने इस रूम को टॉर्चर रूम कहकर बुलाया।

    बता दें, जूलॉजी में पीएचडी करने वाले और चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय में अकादमिक पद पर काबिज एडम ब्रिटन को साल 2022 में उत्तरी क्षेत्र की पुलिस ने ऐसी ही एक घटना का वीडियो देखने के बाद उसे गिरफ्तार किया था। अपराधी को दिसंबर में सजा सुनाई जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तारी से पहले, 18 महीनों में उसने 42 कुत्तों को प्रताड़ित किया, जिनमें से 39 की मौत हो चुकी है।

    Share:

    टेलीग्राम में एक साथ आए कई नए फीचर्स, स्टोरी में लगा सकेंगे म्यूजिक, चैनल बूस्ट का भी आया ऑप्शन

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अगर आप टेलीग्राम (Telegram)सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (platform)का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कंपनी (company)ने कई नए फीचर्स (Features)जारी किए हैं। टेलीग्राम ने अपने लेटेस्ट अपडेट (latest update)में यूजर्स को स्टोरी फीचर में म्यजिक लगाने का भी ऑप्शन दे दिया है। बता दें कि टेलीग्राम में जुलाई महीने में स्टोरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved