मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha) अब मिसेज चड्ढा बन गई हैं। 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha) ने आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की। परिणीति और राघव ने 25 सितंबर को इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तो इस वक्त परिणीति के वेडिंग लुक से लेकर उनके मंगलसूत्र तक की चर्चा हो रही है। शादी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब शादी से परिणीति और राघव चड्ढा का डांस वीडियो सामने आया है।
परिणीति और राघव की शादी पंजाबी अंदाज में उदयपुर के लीला पैलेस में हुई। इसके बाद परिणीति 25 सितंबर को राघव के साथ ससुराल दिल्ली पहुंचीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस नवविवाहित जोड़े का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मौके पर परिणीति नियॉन कलर की ड्रेस, हाथ में चूड़ा, माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र जैसे ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।
इस बीच, यह जोड़ी जल्द ही दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर करीबी दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगी । मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved