• img-fluid

    त्योहार में जमकर करें खरीदारी और बचाएं पैसे, क्रेडिट कार्ड बनेगा आपका तुरुप का इक्का

  • September 26, 2023

    नई दिल्ली (New Dehli) । त्योहारों (festivals)का सीजन लगभग आ चुका है. त्योहार मतलब खरीदारी (shopping)और पैसा खर्च. अधिकांश परिवार त्योहारों (family festivals)में किसी न किसी तरीके से खर्च (spend in manner)करते ही हैं. अगर यह खर्च कैश की बजाय क्रेडिट कार्ड (instead of credit card)से किया जाए तो आप कई तरीके से पैसा बचा भी सकते हैं. इससे आप पर खर्च का बोझ कम होगा और आप अपना मनपसंदीदा सामान भी ले पाएंगे. क्रेडिट कार्ड से खर्च करते वक्त कैसे पैसा बचाय जा सकता है यहां हम आपको बताएंगे.


    अगर आप सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते हैं तो आपको खर्च की चिंता करने की जरुरत नहीं है. बल्कि आपका खर्च ही आपको फायदा पहुंचाएगा. बैंक क्रेडिट ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर व छूट देते हैं. आप भी इनका फायदा उठा सकते हैं. मसलन, 0 परसेंट एपीआर (Annual Percentage Rate), कम ब्याज और बोनस पॉइंट आदि. आइए देखते हैं कि आप बचत कैसे कर सकते हैं.

    सही कार्ड चुनना- सबसे पहला और जरुरी कदम है सही क्रेडिट कार्ड का चयन करना. अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसकी सारी सेवाओं और अपनी जरुरतों को देख लें. जो भी क्रेडिट आपकी जरुरतों पर खरा उतरे और आपकी जेब पर भारी न हो उसे लें. कंपनियां अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड देती हैं.

    कैटेगरी- क्रेडिट कार्ड कंपनियां कई कैटेगरी में बेनेफिट बांटती हैं. आपको इनका ध्यान रखना चाहिए. आप अगर इन कैटेगरी में शॉपिंग करते हैं तो कैशबैक, छूट या फिर फिल्मों की टिकट फ्री मिल सकती है.

    डेली यूज में लाएं- अपने हर दिन के खर्च के लिए भी क्रेडिट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. राशन वगैरह या घर के अन्य सामानों की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड यूज करें. इससे आपको क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स मिलते हैं. आप इन रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल भविष्य में किसी सामान का दाम कम करने या उसे फ्री में लेने के लिए कर सकते हैं.

    साइनअप बेनेफिट-कई कंपनियां आपको साइनअप बोनस भी देती हैं. ग्राहकों को वेलकम करने के लिए कंपनियां कैश पुरस्कार क्रेडिट अकाउंट में देती हैं. यह 500-1000 कुछ भी हो सकता है. आप इस तरह से भी पैसा बचा सकते हैं

    Share:

    केंद्र सरकार ने पिछले नौ साल में योजनाओं को मिशन मोड में लागू किया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Sep 26 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि पिछले नौ साल में (In the Last Nine Years) केंद्र सरकार (Central Government) ने योजनाओं (Schemes) को मिशन मोड में (In Mission Mode) लागू किया है (Has Implemented) । इससे और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved