• img-fluid

    100 स्मार्ट सिटी उतर आई इंदौर के आंगन में, कल बंटेंगे अवॉर्ड

  • September 26, 2023

    आज प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ मेहमानों को कराएंगे स्थान भ्रमण, फिर महाकाल लोक की यात्रा भी, स्मार्ट स्ट्रीट भी बनी आकर्षण का केन्द्र
    इंदौर। यह पहला मौका है जब इंदौर (Indore) को स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव ( Smart City Conclave) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र सरकार (Central Government) ने सौंपी, जिसमें इंदौर सहित देश के 100 घोषित स्मार्ट सिटी के महापौर (Mayor), आयुक्त (Commissioner) और विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। आयोजन स्थल पर जो विशाल प्रदर्शनी ( Mega Exhibition) लगाई गई है उसको देखकर ऐसा लगता है मानों देशभर की ये स्मार्ट सिटी इंदौर ( Smart City Indore) के आंगन में उतर आई हो। इन शहरों ने जो नवाचार अपने यहां किए उसका प्रदर्शन किया गया है, ताकि अन्य शहर भी उससे सीख सकें।


    आज आयोजन के पहले दिन केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर (, Union Minister of State for Urban Development Kaushal Kishore) ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। स्मार्ट सिटी मिशन के डायरेक्टर कुणाल कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कल राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू द्वारा इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेकर अवॉर्ड दिए जाएंगे। कॉन्क्लेव का मुख्य आयोजन कल ही है। वहीं आज 100 स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। वहीं जो खूबसूरत स्मार्ट स्ट्रीट तैयार की गई है वह भी आकर्षण का केन्द्र है। आज स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भी यह प्रदर्शनी दिखाई जा रही है। सुबह से रजिस्ट्रेशन के लिए भी मेहमानों का आयोजन स्थल पर आने का सिलसिला शुरू हुआ और आज आए मेहमानों को इंदौर नगर निगम के उन प्रोजेक्टों को दिखाया जाएगा जिसे अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। अलग-अलग समूह में ये स्थल भ्रमण रखा गया है। तत्पश्चात शाम को इन सभी दलों को उज्जैन ले जाया जाएगा, जहां खूबसूरत महाकाल लोक के भ्रमण के साथ महाकालेश्वर के दर्शन भी कराए जाएंगे। फिर रात को ये सभी मेहमान इंदौर लौट आएंगे। शहर की 22 होटलों में इन मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर एक छोटा हॉस्पिटल और डॉक्टरों की पूरी टीम भी मौजूद रहेगी। पुलिस, प्रशासन, निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल और भ्रमण स्थल पर तो लगाई गई है, वहीं 800 से अधिक वॉलेंटियर्स भी तैनात किए गए हैं। आयोजन स्थल के आसपास के पूरे इलाके को भी सजाया-संवारा गया है। खूबसूरत लाइटिंग भी पूर्व के आयोजनों की तरह की गई है।

    Share:

    कार्यकर्ताओं का दावा, भारी मतों से जीतेंगे कैलाश विजयवर्गीय

    Tue Sep 26 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved