भोपाल। अपनी दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसदों को उम्मीदवार बनाकर चौंकाने वाली भाजपा तीसरी सूची में भी चौंकाने वाले नाम शामिल करेगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटिक को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। इसके अलावा तीसरी सूची में कुछ सांसदों के नाम भी शामिल किए जा सकते हैं। सिंधिया को ग्वालियर-चंबल संभाग से उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें चल रही हैं। भाजपा मप्र चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही है, इसलिए यहां कई दिग्गजों को मैदान में उतारा जा रहा है।
शुक्ला परिवार से पारिवारिक संबंध, मर्यादा का ध्यान रखेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा क्र. एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के परिवार से मेरे वर्षों पुराने पारिवारिक संबंध हैं। उनके पिता विष्णुप्रसाद शुक्ला पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पूरी मर्यादा का ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी की भावना को कोई ठेस नहीं पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved