• img-fluid

    मध्य प्रदेश चुनाव में गंगा मैया की एंट्री, गंगाजल लेकर घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस नेता

  • September 24, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मगर इससे पहले इस चुनाव में ‘गंगा मैया’ की एंट्री हो गई. कांग्रेस नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में गंगाजल बांट रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि जितना गंगाजल पवित्र है, उतना ही कमलनाथ का वचन भी पवित्र है. बीजेपी ने इसे पूरा का पूरा ढोंग बताया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को शुद्धिकरण की जरूरत है. कमलनाथ गंगा में जाकर अपना पाप धो लें.

    बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव सॉफ्ट हिंदुत्व बनाम हार्ड हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. इसके लिए दोनों पार्टियां पूरे जोर शोर के साथ चुनावी मैदान में जुट गई हैं. बीजेपी सनातन के मुद्दे को थामे हुई है तो वहीं कांग्रेस बाबा बागेश्वर की कथा कराने के बाद अब गंगाजल बांट रही है. चुनावी वादों में पार्टियों ने तरह-तरह के वादे किए लेकिन यह पहली बार है कि कांग्रेस घर-घर जाकर गंगाजल बांट रही है.

    इंदौर से शुरू हुई गंगाजल बांटने की शुरुआत
    गंगाजल बांटने की शुरुआत इंदौर से शुरू हुई है. फिलहाल एक लाख से अधिक बोतलें बांटी जा चुकी हैं. गंगाजल बांटते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता सौगंध ले रहे हैं कि सरकार बनने के बाद वे इन सारे वचनों को पूरा करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 11 वचन दिए हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि ये वचन कमलनाथ और वचन कांग्रेस के हैं. सरकार बनने के बाद कांग्रेस उसे पूरा करेगी.

    गंगाजल की तरह पवित्र है कमलनाथ का वचन!
    मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि घर-घर जाक गंगाजल की बोतलें दी जा रही हैं. यह बहुत अच्छी पहल है क्योंकि जिनती पवित्रता गंगाजल की है, उतनी ही पवित्रता कमलनाथ जी के वायदों में हैं. कांग्रेस के इन 11 वचनों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, किसानों के बिजली बिल माफ करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना जैसे वचन शामिल हैं.


    कांग्रेस के 11 वचन?

    • महिलाओं को 1500 रुपये महीने
    • 500 रुपये में गैस सिलेंडर
    • 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 हाफ
    • किसानों का कर्ज होगा माफ
    • पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
    • 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली मुफ्त
    • किसानों के बिजली माफ
    • OBC को 27 फीसदी आरक्षण
    • 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली
    • जातिगत जनगणना कराएंगे
    • किसानों के मुकदमें वापस लेंगे

    गंगा में जाकर पाप धोएं कमलनाथ- BJP
    कांग्रेस की इस योजना पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इतना पाप किया है की उन्हें शुद्धिकरण की जरूरत है. विशुद्ध रूप से ये ढोंग है. गंगा तो वैसे ही आशीर्वाद देती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि आप इतना पाप कर चुके हैं कि लोगों को इतना अविश्वास है आपके खिलाफ कि अब आपको गंगाजल लेना पड़ रहा है.

    ’50 साल तक गंगा स्नान करेंगे तभी आपके पाप नहीं धुलेंगे’
    शर्मा ने कहा कि मैं करप्शन नाथ (कलमनाथ) और मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) को कहना चाहता हूं कि आपने जो पाप किए हैं, पहले वह धोएं. अगर आप 50 साल तक गंगा स्नान करेंगे तभी आपके पाप नहीं धुलेंगे. आप पाप धोने के लिए जो करना है वो करें मगर जनता के साथ ढोंग मत कीजिए. बता दें कि राज्य में इस साल अक्टूबर के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

    Share:

    साढ़े तीन लाख से अधिक दावे-आपत्तियां निर्वाचन विभाग को मिलीं

    Sun Sep 24 , 2023
    निराकरण किया, मतदाता सूची की तैयारियां शुरू इंदौर (Indore)। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 11 सितंबर तक दावे-आपत्ति ली गई। पूरे जिले से 3,36,000 से अधिक आपत्ति प्राप्त हुई। डेढ़ महीने के अंदर निर्वाचन विभाग ने 3 लाख 35907 आपत्तियों का निराकरण कर दिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved