• img-fluid

    इंदौर में 17 साल में एक भी वनडे नहीं हारा भारत, जानिए केसा रहा प्रदर्शन

  • September 23, 2023

    इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (Three ODI match series) का दूसरा मुकाबला रविवार (24 सितंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium of Indore) में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने मोहाली (mohali) में खेले गए पहले वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। उसकी नजर इंदौर में अब दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इस साल भारत यहां दूसरी बार कोई वनडे खेलेगा। जनवरी में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन से जीत हासिल की थी।

    भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया यहां छह वनडे खेली है। इस दौरान सभी मैच जीतने में सफल हुई है। जहां तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की बात है तो दोनों टीमें यहां एक बार आमने-सामने हो चुकी है। 2017 में टीम इंडिया ने उसे पांच विकेट से हराया था।


    इंदौर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। उनके नाम पर दो वनडे में 220 रन हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने पांच वनडे में 205 रन बनाए हैं। मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल के एक मैच में 112 रन हैं। भारत के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एस श्रीसंत हैं। उनके नाम एक मैच में छह विकेट है। दूसरे पायदान पर कुलदीप यादव हैं। कुलदीप ने यहां दो मैच खेले हैं और पांच विकेट झटके हैं। मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा सबसे आगे हैं। उनके एक मैच में तीन विकेट हैं।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में एक बार आमने-सामने हो चुकी है। तब स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के और विराट कोहली भारत के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उसने 50 ओवर में छह विकेट पर 293 रन बनाए थे। एरॉन फिंच ने 124, स्टीव स्मिथ ने 63 और डेविड वॉर्नर ने 42 रन बनाए थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 294 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था। हार्दिक पांड्या ने 78, रोहित शर्मा ने 71 और अजिंक्य रहाणे ने 70 रन बनाए थे। मनीष पांडे ने नाबाद 36 और विराट कोहली ने 28 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए थे।

    Share:

    23 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sat Sep 23 , 2023
    1. PM मोदी ने G- 20 ग्राउंड स्टाफ से की चर्चा, बोले- हम सब मजदूर, मैं थोड़ा बड़ा… आप थोड़े छोटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में शामिल अधिकारियों से बातचीत की और कहा, जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता (Conference success) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved