महाकौशल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक बार फिर कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने कमलनाथ को उनके 15 माह के मुख्यमंत्रित्व काल के बहाने जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हमेशा रोने वाले मुख्यमंत्री थे. मध्यप्रदेश को ऐसा रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि वे मध्यप्रदेश में सरकार नहीं बल्कि परिवार चला रहे है.
कमलनाथ ने प्रदेश को किया तबाह- शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (22 सितम्बर) को जबलपुर की दो विधानसभा सीटों पर जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के बाद पब्लिक मीटिंग में कमलनाथ की सवा साल की सरकार पर जनता के साथ पाप करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि, “सवा साल में कमलनाथ ने पूरे मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था. मेरी बहनों की सारी योजना बन्द कर दी. सम्बल योजना बन्द कर दी.बेटे-बेटियों के लैपटॉप छीन लिए.बेटियों की शादी करवाकर पैसे नही दिए. तीर्थ दर्शन योजना बन्द कर दी.बेटा-बेटियों की साइकिल बन्द कर दी. और जब भी कोई विकास के काम की बात कहो रोते ही रहते थे. कहते थे कि मैं क्या करूँ,मेरे पास पैसे ही नही है. मामा सारा खजाना खाली कर गया है. वह कहते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन मैं कहता हूं कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है.”
कमलनाथ के बयान का उड़ाया मजाक
सीएम चौहान ने एक दिन पहले कमलनाथ द्वारा जबलपुर में खुद को जवान बताने और रेस करने वाले बयान का मजाकिया अंदाज में जिक्र करते हुए कहा कि, “हम उन्हें दौड़ने का खतरा नहीं लेंगे. अगर उन्होंने रेस लगा दी तो भगवान जाने क्या होगा?” जबलपुर की पश्चिम और कैंट विधानसभा सीटों की पब्लिक मीटिंग में अपनी तमाम कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने नाम पर जनता से एक बार फिर बीजेपी को वोट देने की अपील की.
महाकौशल में पहुंची जनआशीर्वाद यात्रा
जबलपुर महानगर की दो विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया. जबलपुर संभाग के यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे ने बताया कि महाकौशल क्षेत्र की यह जनआशीर्वाद यात्रा पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मड़िया से प्रारम्भ होकर, संजीवनी नगर, शाहीनाका, पंडा मड़िया, गढ़ा बाज़ार, बीटी तिराहा, शारदा चौक होते हुए रतन नगर पहुंची. इसी तरह केंट विधानसभा की यात्रा गोकलपुर सामुदायिक भवन से प्रारम्भ होकर व्हीकल मोड़ रांझी, दर्शन तिराहा, मस्ताना चौक होते हुए बड़ा पत्थर में समाप्त हुई. जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पुष्प वर्षा करते रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved