बुधनी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) में अफसरशाही बेलगाम हो गई है. ऐसा लग रहा है कि अफसर अब किसी को भी थप्पड़ मारने से नहीं चूक रहे. बुधनी के एसडीएम का सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.
बता दें बीती रात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो रात के वक्त का ही है जिसमें कुछ युवक सड़क पर एकसाथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. वपास ही रेत का बड़ा सा ढेर भी नजर आ रहा है. वे युवा वहां क्या कर रहे हैं ये पता नहीं चल पाया है. वहीं, थोड़ी देर में एसडीएम राधेश्याम बघेल उनके बीच पहुंचते हैं. इसके बाद उनमें से एक युवक को अचानक थप्पड़ मारने लगते हैं. उनके बीच ऐसी क्या बात हुई जिस वजह से उन्होंने थप्पड़ मारा, यह बात पता नहीं चल पाई है. थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम बघेल चर्चा के केंद्र में आ गए हैं.
वीडियो सामने आने के बाद जब एसडीएम राधेश्याम बघेल सवालों में घिरे तो उन्होंने इस पर सफाई दी. उनका कहना है कि चुनावी समय है इसलिए रात में भ्रमण के लिए निकलते हैं. उन्होंने कहा कि सलकनपुर के पास एक डंपर पकड़ा था. एसडीएम राधेश्याम बघेल के अनुसार इस दौरान किसी के साथ भी मारपीट नहीं की गई है.
बता दें यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब आज यानी शुक्रवार को ही भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बुधनी विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाली है. इस दौरान 4 जनसभा और 4 रथसभा का आयोजन भी किया जाना है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इस वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved