इंदौर (Indore)। सांवेर में निकली जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान दो स्थानों पर विरोध नजर आया। एक स्थान पर मेडिकल स्टूडेन्ट्स विरोध करने पहुंच गए तो करणी सेना परिवार के सदस्य भी विरोध करने पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही बस में पुलिस ने उन्हें बिठा लिया और गिरफ्तार कर लिया।
कल इंदौर से रवाना हुई जनआशीर्वाद यात्रा में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट मुख्यरूप से मौजूद रहे। यात्रा जब सांवेर रोड पर पहुंची तो वहां मेडिकल स्टूडेन्ट्स विरोध करने पहुंच गए। जैसे-तैसे उन्हें हटाया गया। विजयवर्गीय ने आश्वस्त किया कि उन्होंने उनकी बात सुन ली है, वे इस संबंध में सरकार से बात करेंगे, लेकिन स्टूडेन्ट्स हटने को तैयार नहीं थे।
इस पर पुलिस को बलपूर्वक उन्हें हटाना पड़ा, वहीं यात्रा सांवेर पहुंचती, उसके पहले ही सांवेर रेस्ट हाउस पर करणी सेना परिवार के लोग जिलाध्यक्ष ऋषिराजसिंह सिसोदिया और तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सांखला के साथ खड़े थे। उनका कहना था कि फरवरी में जब भोपाल में बड़ा आंदोलन हुआ था, तब 21 मांगों में से 18 मांगों को सरकार ने उनके स्तर का लायक मानकर उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार नहीं हो पाया। इसी का विरोध करणी सेना परिवार कर रहा था। यात्रा पहुंचने पर माहौल न बिगड़े, इसको लेकर पुलिस ने पहले ही दो बसों में कार्यकर्ताओं को बसों में बिठा लिया और उन्हें वहां से रवाना कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved