नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स के पहले मुकाबले में हार के साथ निराशाजनक शुरुआत की थी। उस मैच में टीम को चीन के सामने 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। पर अब ग्रुप ए के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों को 4-4 के पांच ग्रुपों में बांटा गया है। जबकि ग्रुप डी में केवल तीन टीमें जापान, कतर और पलस्तीन हैं। टीम इंडिया म्यांमार, चीन और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में मौजूद है।
अगर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला 84 मिनट तक ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था। दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई थीं। उसके बाद 84वें मिनट में बांग्लादेश के खिलाड़ी ने ऐसा फाउल किया कि भारतीय टीम को पेनल्टी मिल गई। इस पेनल्टी का भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बखूबी फायदा उठाया और भारत को 1-0 की विजयी बढ़त दिला दी। टीम इंडिया अपने तीसरे ग्रुप मैच में 24 सितंबर को म्यांमार का सामना करेगी।
1️⃣ Calm Penalty ✅
3️⃣ Crucial Points ✅ @chetrisunil11’s goal from the penalty spot was enough to give the #BlueTigers 🐯 their first win in the #19thAsianGames 💙#INDBAN ⚔️ #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/nuHNhN07b3— Indian Football Team (@IndianFootball) September 21, 2023
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया ने अब बांग्लादेश को हराकर तीन अंक हासिल किए और अपना खाता खोला है। इसके अलावा भारत के ग्रुप यानी ग्रुप ए में चीन टॉप पर है और उसने भारत को ही 5-1 से हराकर शानदार गोल डिफ्रेंस के साथ लीड बनाई थी। इसके अलावा म्यांमार ने बांग्लादेश को 1-0 से अपने पहले मैच में हराया था और उसके भी 3 अंक हैं। वहीं टीम इंडिया ने भी जीत के साथ अब तीन अंक जुटा लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अपने दो मैच हारकर लगभग बाहर होने की कगार पर है।
फुटबॉल की इस प्रतियोगिता में ग्रुप राउंड के बाद 23 में से 16 टीमें प्री क्वॉर्टर में जगह बनाएंगी। उसके बाद क्वार्टरफाइनल, फिर सेमीफाइनल और अंत में गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल के मैच होंगे। 7 अक्टूबर को फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved