25 सितम्बर को भोपाल में होगी जनसभा, पूरे प्रदेश की जनआशीर्वाद यात्राएं भोपाल पहुंचेंगी
इंदौर, संजीव मालवीय। 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendr Modi) भोपाल (Bhopal) में कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करने आ रहे हैं। अमित शाह (Amit Shah) के बाद मोदी की ये पहली राजनीतिक सभा होगी। सभा में प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके लिए भाजपा 10 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है, ताकि भोपाल में बसों और चार पहिया वाहनों की भीड़ न हो, वहीं 1 हजार बसों की व्यवस्था भी की जा रही है।
एक तरह से बड़े स्तर पर भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज इस दिन हो जाएगा। इसके पहले चुुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर कई बड़े नेता प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं। 3 सितम्बर से शुरू हुई जनआशीर्वाद यात्राएं भी समाप्त होने को हैं। इंदौर की जनआशीर्वाद यात्रा 23 सितम्बर को भोपाल पहुंच जाएगी। आज यात्रा देवास जिले की 5 सीटों पर पहुंच रही है। इसके बाद 25 सितम्बर को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकर्ताओं में जोश भरने इस दिन भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जंबूरी मैदान में होने वाले इस आयोजन में 10 लाख कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए भोपाल में वाहनों की रेलमपेल होगी, लेकिन इससे बचने के लिए कुछ शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने का भाजपा ने प्लान बनाया है। पिछली बार भी भाजपा ने मोदी की सभा के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलवाई थीं। 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाना हैं और 1 हजार बसें केवल भोपाल में ही लगाई गई हैं, जो आयोजन स्थल तक कार्यकर्ताओं को लेकर आएगी। स्पेशल ट्रेनों की अनुमति के लिए रेलवे को प्रदेश भाजपा कार्यालय ने लिखा है। संभवत: लंबी दूरी से आने वाले भाजपाइयों के लिए ट्रेनों का प्लान किया जा रहा है, वहीं अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए भी भोपाल में ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। इंदौर से भी इस दिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बसों और चार पहिया वाहनों से रवाना होंगे। यात्रा निपटने के बाद अब सभा को लेकर बैठकों का दौर शुरू होने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved