नई दिल्ली (New Delhi)। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India Ratings and Research) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान (India’s economic growth rate forecast) 5.9 फीसदी (Increased from 5.9 percent) से बढ़ाकर 6.2 फीसदी (6.2 percent) कर दिया है।
रेटिंग एजेंसी ने बुधवार को जारी ताजा अनुमान में बताया कि सरकार के बढ़े हुए पूंजीगत व्यय, घरेलू कंपनियों एवं बैंकों के बही-खातों में कर्ज की कमी, वैश्विक जिंस कीमतों में नरमी और निजी निवेश में तेजी की वजह से आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया गया है। एजेंसी के मुताबिक सभी जोखिम चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि को प्रभावित और बाधित करना जारी रखेंगे। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 फीसदी पर रही जीडीपी ग्रोथ के अगली तीनों तिमाहियों में सुस्त पड़ने के आसार दिख रहे हैं। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च भारत की सबसे सम्मानित क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहेगी। इसके पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved