• img-fluid

    MP: बुधनी से भाजपा नेता राजेश पटेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल

  • September 20, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भाजपा को महाकौशल और मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) के गढ़ में बढ़ा झटका लगा है। बुधनी (budhni) से भाजपा नेता राजेश पटेल (BJP leader Rajesh Patel) सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने पीसीसी मुख्यालय में राजेश पटेल, बोध सिंह भगत सभी नेताओं को अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि यह सब लोग सच्चाई का साथ दे रहे है।

    प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का या तो शिकार है या गवाह है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश के नौजवान को लेकर है। आज नौजवान सड़क पर घूम रहा है। शिवराज सिंह जी हर कुछ दिन में एक लाख पद भरने की घोषणा कर देते है। मैं तो उनसे कहता हूं कि जो रिक्त पद है उनको ही भर दीजिए। कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 माह की सरकार में प्रयास किया कि प्रदेश को सही पटरी पर लाए। प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा। निवेश विश्वास से आता है। शिवराज जी ने छह बार इंवेस्टर्स समिट की। सब बोगस बात है।


    कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य आपके हाथ में है। यह लोग ध्यान आपका ध्यान मोड़ेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक, राष्ट्रवाद की बात करने लगे। रोजगार और किसानों की बात नहीं करेंगे। शिवराज जी कह रहे है कि कांग्रेस आएंगी तो महिलाएं बिंदी नहीं लगा पाएगी। यह सब ध्यान मोड़ने की बात है। सनातन धर्म को लेकर आपका ध्यान मोड़ेंगे। अपना देश क्या है? इसमें कोई शक है। आज इन लोगों से सावधान रहना है। भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने कहा कि भाजपा के दिग्गज पट्ठेबाजी कर रहे हैं। अपने समर्थकों को टिकट दिलवा रहे हैं। बाकी किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही।

    Share:

    अचानक दिल का दौरा पड़ने के बावजूद 40 छात्रों को बचा लिया आंध्र प्रदेश में स्कूल बस चालक ने

    Wed Sep 20 , 2023
    अमरावती । आंध्र प्रदेश में (In Andhra Pradesh) स्कूल बस चालक (School Bus Driver) ने अचानक दिल का दौरापड़ने के बावजूद (Despite Sudden Heart Attack) बस में यात्रा कर रहे (Traveling in Bus) 40 बच्चों को बचा लिया (Saved 40 Students) । बस बुधवार को आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में छात्रों को ले जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved