पुल जर्जर और छोटा भी था…चार करोड़ खर्च, टेंडर जारी
इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) आने वाले दिनों में मालवा मिल से पाटनीपुरा (Paatnipura) को जोडऩे वाले वर्षों पुराने पुल को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। पूर्व में सडक़ निर्माण के दौरान भी पुल को लेकर मुद्दा उठा था। अभी पुल की चौड़ाई बमुश्किल 40 फीट है, जिसके कारण वहां दिनभर में कई बार जाम की नौबत आती है।
नगर निगम पुल प्रकोष्ठ द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुल-पुलियाओं के निर्माण कार्य शुरू कराए गए थे। हाथीपाला पुल का काम भी जारी है, वहीं पालदा, चितावद, गाडराखेड़ी और कई अन्य क्षेत्रों में पुरानी पुलियाएं तोडक़र नई बनाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में पलासिया धोबीघाट से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाले पुल का काम भी शुरू होना है। उसके टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मिल क्षेत्र की सबसे व्यस्त सडक़ मालवा मिल से पाटनीपुरा पर वर्षों पुराना पुल अब लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी बनता जा रहा है, क्योंकि 40 फीट चौड़ा पुल दोनों ओर के वाहनों से भर जाता है और कई बार वहां जाम की नौबत आती है। अब वहां 100 फीट चौड़ा पुल बनाए जाने की तैयारी है, ताकि आवागमन सुचारु रूप से हो सके। इसके लिए निगम द्वारा आज चार-सवा चार करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं और आने वाले एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वहां जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved