• img-fluid

    Happy Birthday: अंबाती रायडू का 27 साल की उम्र में डेब्यू, अचानक लिया लिया संन्यास

  • September 20, 2023

    मुंबई (Mumbai)! चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाद अंबाती राडयू (Ambati Rayudu) 23 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय टीम (Indian team) के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी का करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन उसमें कई विवाद शामिल रहे. रायडू इन सब के बीच भी खुद को अपनी बल्लेबाजी के दम पर साबित करते रहे.

    बता दें कि स्टार बल्लेबाद अंबाती राडयू ने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना अंतरारष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस मुकाबले में वह 84 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद टीम से अंदर बाहर होते रहे. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.


    पिछले साल हुए वर्ल्ड कप से पहले रायडु को चौथे नंबर के बल्लेबाज का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. हालांकि जब टीम का चयन हुआ तो उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया. रायडू काफी नाराज हुए थे और उन्होंने सीएसके प्रसाद को निशाने पर लेते हुए ट्वीट भी किया था. इस पूरे मामले के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था.



    आइपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच में रायडू अपना आपा खो बैठे. रायडू इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान में भिड़ गए थे। दोनों के बीच एबी डीविलियर्स और धवल कुलकर्णी ने बीच-बचाव कराया था.

    आइपीएल 2016 में मुंबई इंडियस से खेलने वाले रायडू अपनी ही टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह से भिड़ गए थे. राइजिंग पुणे के खिलाफ इस मैच में फील्डिंग के समय हरभजन सिंह की एक गेंद पर रायडू बाउंड्री नहीं रोक पाए. इससे नाराज भज्जी ने कमेंट किया, जिसके बाद रायडू अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और जाकर भिड़ गए.

    अंबाती रायडू का परिवार (Ambati Rayudu Family)
    भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का परिवार एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार है जो आंध्र प्रदेश से संबंध रखता है, अंबाती रायडू के पिताजी का नाम सम्बसिवा रायुडु अंबाती रायडू की माता जी का नाम विजयलक्ष्मी है|

    अंबाती रायडू का विवाह भी हो चुका है जिसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं|

    अंबाती रायडू की शिक्षा (Ambati Rayudu Education)
    अंबाती रायडू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिकंदराबाद से पूरी , शुरू से ही अंबाती रायडू को पढ़ाई में कुछ खास रूचि नहीं थी अंबाती रायडू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भवन श्री रामकृष्ण विद्यालय, सैनिकपुरी,सिकंदराबाद से पूरी की|

    अंबाती रायडू ने अपनी क्रिकेट की शिक्षा कोच – विजय पॉल से प्राप्त की है अंबाती रायडू शुरू से ही सचिन तेंदुलकर को अपना मानते हैं|

    अंबाती रायडू की वाइफ (Ambati Rayudu Wife)
    अंबाती रायडू का विवाह हो चुका है, अंबाती रायडू का विवाह 14 फरवरी 2009 को हुआ था अंबाती रायडू ने विवाह अपनी कॉलेज के दिनों की फ्रेम चेनुपल्ली विद्या से किया है अंबाती रायडू के एक बेटी भी है|

    अंबाती रायडू का प्रारंभिक क्रिकेट करियर (Ambati Rayudu Early Cricket Career)
    अंबाती रायडू का क्रिकेट करियर जरूर विवादों से भरा रहा है, लेकिन अंबाती रायडू शुरू से ही एक होनहार और मेहनती बच्चे रहे अंबाती रायडू को क्रिकेट खेलने के लिए उनके पिताजी ने प्रेरित किया था |

    जब अंबाती रायडू 7th क्लास में थे तब उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया था जहां पर उनके कोच विजयपाल थे यह क्रिकेट एकेडमी हैदराबाद में थी ।

    Share:

    कृषक मित्र योजना का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, कही ये बड़ी बात

    Wed Sep 20 , 2023
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब अच्छे और धर्मात्मा लोग सरकार चलाते हैं तो परमात्मा भी पूरा सहयोग करता है। उन्होंने बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कृषक मित्र योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved