इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकती है। वहीं इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा कि यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।
एमपी में मिशन 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। चुनावी से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का दौर भी जारी है। कोई बीजेपी से कांग्रेस में तो कोई कांग्रेस से बीजेपी में आ-जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा में दोनों नेताओं की लगातार उपेक्षा हो रही थी। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया। दोनों नेताओं की जल्द ही कांग्रेस में वापसी हो सकती है। वहीं इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा कि यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।
दिनेश मल्हार ने कहा कि अभी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, कुछ दिन में फैसला लूंगा कहां जा रहा हूं। आपको बता दें कि दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने सिंधिया समर्थक नेताओं के साथ भाजपा ज्वॉइन की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved