इंदौर (Indore)। कल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की उदयाकालीन तिथि में श्रीगणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में घर, प्रतिष्ठान व उद्योगों में मंगलमूर्ति की स्थापना की जाएगी। कल रवि योग व स्वाति नक्षत्र तुला राशि के चंद्रमा की साक्षी में गणेशजी की स्थापना होगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार देखें तो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन यदि रविवार या मंगलवार हो तो उस योग में चतुर्थी प्रशस्त मानी जाती है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक का पुण्य फल विशेष रूप से प्राप्त होता है। इस योग में भूमि, भवन, वाहन और संपत्ति से जुड़े सभी कार्य संपादित किए जाना शुभ रहेगा। कल पौ फटते ही गणपति बप्पा मोरया की गूंज शहर में सुनाई देगी। बंगाली चौराहा, रानीपुरा, संजय सेतु, विजय नगर, मल्हारगंज, दशहरा मैदान, सुभाष मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में श्रीगणेश प्रतिमा की दुकानें सजी हुई हैं। 19 सितंबर से अनंत चतुर्दशी 10 दिनों तक शहर में गणेशोत्सव की धूम रहेगी। पंडालों में स्थापना के लिए कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं। शहर के सभी श्रीगणेश मंदिरों में भी इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
कल यह रहेगा श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर कल प्रात: 10.50 से दोपहर 1.52 तक बप्पा की प्रतिमा की स्थापना का शुभ मुहूर्त है। इस मुहूर्त में जन्मकाल का अभिजित समय शामिल है। इसके अलावा श्रद्धालु दोपहर 3.23 से 4.54 तक भी बप्पा की स्थापना कर सकते हैं। शाम को पूजन करने वालों के लिए 7.54 से 9.23 तक का शुभ मुहूर्त रहेगा। कल दोपहर 3.13 बजे तक चतुर्थी तिथि रहेगी, लेकिन उदया तिथि होने से दिनभर मान्यता रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved