नई दिल्ली (New Dehli) । भारत (India)ने रविवार को एशिया कप 2023 (asia cup 2023)का खिताब जीत लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian team)ने फाइनल में श्रीलंको (Sri Lanka)को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने श्रीलंका को खिातबी मुकाबले (title match)में महज 50 रन पर समेट दिया और फिर 6.1 ओवर में आसान से विजयी परचम फहराया। भारत ने आठवीं बार टूर्मामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जबर्दस्त कौशल दिखाया।
पीएम मोदी ने शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ”शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया। एशिया कप जीतने पर बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जबर्दस्त कौशल का प्रदर्शन किया।” बता दें कि फाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने श्रीलंका की चौथे ओवर में ही कमर तोड़ दी थी। सिराज ने इस ओवर में चार शिकार किए। श्रीलंका ने 12 रन पर 6 विकेट गंवा दिथे, जिसके बाद टीम वापसी नहीं कर सकी। सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Well played Team India!
Congratulations on winning the Asia Cup. Our players have shown remarkable skill through the tournament. https://t.co/7uLEGQSXey
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
कप्तान रोहित ने फाइनल जीतने के बाद कहा, ”यह शानदार प्रदर्शन था। फाइनल में इस तरह खेलना शानदार था। इससे टीम की मानसिकता पता चलती है । इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा।” उन्होंने कहा, ”हमारे तेज गेंदबाज काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते देखना सुखद था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि गेंद इतनी घूमेगी।” उन्होंने कहा, ”हालात के अलावा यह खिलाड़ियों के हुनर की भी बात है। यह काफी दुर्लभ है। सिराज के जैसा प्रदर्शन बार बार देखने को नहीं मिलता। सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved