बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला न्यायालय (Burhanpur District Court) में कम उम्र के सात कर्मचारियों की मौत ने सबका डरा दिया है. अब जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. यह मध्य प्रदेश न्यायालय परिसर (Madhya Pradesh Court Complex) में पहला आयोजन है जिसको लेकर हवन यज्ञ, कुरान शरीफ, बौद्ध धर्म पाठ और जैन धर्म पाठ के साथ बाइबल (Havan Yagya, Quran Sharif, Bible with Buddhism text and Jainism text) पढ़कर न्यायालय परिसर में सुख शांति की प्रार्थना की है. ऐसा भी बताया जा रहा है जब से परिसर बना है तब से कोई भी धार्मिक कार्यक्रम यहां नहीं हुआ है इसलिए अनहोनी हो रही है.
एक साल में हुई सात लोगों की मौत
जिला न्यायालय में अधिवक्ता और कार्य करने वाले एक वर्ष में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसको लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा एक निर्णय लिया गया और सर्वसम्मति से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया, इस कार्यक्रम को लेकर सभी अधिवक्ता भी सुबह से ही कार्यक्रम में पहुंचे और सभी ने अपने-अपने कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रार्थना की.
अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष यूनुस पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 वर्ष में न्यायालय में अधिवक्ता और कर्मचारियों में से सात लोगों की कम उम्र में ही मौत हो गई है जिसको लेकर यह सर्वधर्म प्रार्थना का निर्णय लिया गया और यह कार्यक्रम किया न्यायालय परिसर में. हवन यज्ञ कुरान शरीफ बौद्ध धर्म पाठ जैन धर्म पाठ और बाइबल पाठ कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई
जिला न्यायालय के भवन का निर्माण 6 वर्ष पहले हुआ है लेकिन यहां पर आज तक ऐसे अनुष्ठान नहीं हुए थे. सुख शांति और समृद्धि के लिए अधिवक्ता संघ की ओर से यह सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. जिसको लेकर सभी अधिवक्ताओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved