नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में एशिया कप खेलने पहुंची हुई है. टीम का अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और वह फाइनल में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोलंबो में होटल से निकलते समय वह अचानक फैंस के बीच घिर गए. इस दौरान उनके साथ बाकी खिलाड़ी भी थे जो आराम से किनारे से निकल गए.
विराट कोहली के वर्ल्ड क्रिकेट में हर जगह फैंस देखने को मिलते हैं और इसी का एक उदाहरण श्रीलंका में भी देखने को मिला. फैंस कोहली के साथ वीडियो में फोटो खींचने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए. इसी बीच कोहली के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने हालात को संभालते हुए उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया.
Wait for Kohli’s entry🫣❤️#viratkohli pic.twitter.com/QgXhNnozWU
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) September 17, 2023
एशिया कप 2023 में विराट कोहली का अब तक काफी शानदार प्रदर्शन बल्ले से देखने को मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में कोहली ने शानदार 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके दम पर टीम इंडिया ने पाक के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. साल 2023 में कोहली का बल्ला अब तक जमकर बोलते हुए देखने को मिला है और वह इस साल हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने में भी कामयाब हुए हैं.
कोहली 13,000 पूरे करने के मामले में बने सबसे तेज खिलाड़ी
विराट कोहली ने एशिया कप 2023 में एक और खास उपलब्धि हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली वनडे में 13,000 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब हुए और वह इस मामले में सबसे तेज खिलाड़ी भी बने. वहीं कोहली अब वनडे में शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 2 शतक दूर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved