भोपाल: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 16 सितंबर को कहा कि आगामी चुनाव ‘धर्म’ और ‘अधर्म’ के बीच की लड़ाई है. वे मध्य प्रदेश के सीहोर में चल रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि यह वोट की लड़ाई नहीं है; यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है. उन्होंने सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम ( द्रमुक) नेताओं की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, “अंग्रेज आए और लौट गए, मुगल सल्तनत समाप्त हो गई, हम अभी भी यहां हैं और कल भी वहीं रहेंगे.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘हम यह भ्रम न पालें की आगामी समय में हम सिर्फ चुनाव लड़ने वाले हैं. यह मात्र वोट की लड़ाई नहीं, यह लड़ाई उनसे है जो राम का नाम लेते हैं और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारते हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य चुनावी लड़ाई नहीं होगी. यह उन लोगों का गठबंधन है जो सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारा संकल्प है कि जब तक हमारी जान है हम धर्म की रक्षा करेंगे.
गीदड़ शेर की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता- ईरानी
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा 14 टेलीविजन एंकर के शो के बहिष्कार की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा कि यह नहीं पता था कि गांधी परिवार पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा. उन्होंने पूछा, ‘वे मोदी का मुकाबला कैसे कर पाएंगे?’ केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी गठबंधन ‘ इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ‘‘गीदड़ शेर की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता.’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved