इंदौर (Indore)। बड़वाह में नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल पर पानी आ जाने के कारण आवागमन बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को खलघाट पुल पर मोड़ दिया है, लेकिन वहां भी लोग परेशान हो रहे हैं। एक तरह से इंदौर-मुंबई रोड पूरा ठप पड़ा हुआ है। दोनों ओर से वाहनों के आमने-सामने आ जाने और कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अलसुबह से अपने वाहनों में ही बैठे हुए हैं।
कल सुबह मोरटक्का पुल को बंद कर दिया गया था, वहीं छोटे वाहनों को नहर पर से निकाला जा रहा था, लेकिन नहर भी कमजोर होने के कारण वाहनों को वहां से निकलने पर रोक दिया और इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले वाहनों को महेश्वर-मंडलेश्वर होकर एबी रोड के रास्ते भेजा जाने लगा, वहीं वहां से आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट कर इंदौर लाया जा रहा है। दोपहर तक तो व्यवस्था ठीक रही, लेकिन शाम होते-होते वाहनों की संख्या बढऩे के कारण सडक़ पर ट्रैफिक बढ़ता गया। कई वाहन तो सीधे इंदौर से ही एबी रोड के रास्ते महाराष्ट्र की ओ जाने लगे।
भारी वाहनों को भी इंदौर बायपास से डायवर्ट करना पड़ा, ताकि रास्ते में जाम न लग सके, लेकिन आज अलसुबह खलघाट के दोनों पुल पर वाहन फंस गए और लोग परेशान होने लगे। जल्दी निकलने के चक्कर में लोगों ने वाहन यातायात की उल्टी दिशा में डाल दिए और वे फंस गए। स्थिति ऐसी बनी कि सुबह से हजारों वाहन फंसे हुए हैं, जिसमें चारपहिया वाहनों से लेकर ट्रक और ट्राले भी शामिल हैं। पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं होने के करण लोग प्रशासनिक व्यवस्था को कोस रहे हैं। हालात यह है कि दो-चार घंटे तक जाम खुल नहीं सकता। ऐसा कोई हेल्पलाइन नंबर भी नहीं है, जहां से लोग मदद मांग सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved