• img-fluid

    एमवाय और एटीएच में भराया पानी, निगम ने झोंकी पानी निकालने वाली मोटरें

  • September 17, 2023

    इन्दौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) और नए बनाए गए एमटीएच हास्पिटल (MTH Hospital) का तलघर पानी से लबालब हो गया। अस्पताल प्रशासन के अफसरों की शिकायत पर निगम ने कल रात दोनों स्थानों पर पानी निकालने वाली बड़ी गाडियां भेजी थी और रात से ही वहां पांच से ज्यादा गाडिय़ों पर लगी बड़ी मोटरों से पानी निकालने का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। शहर के कई अन्य इलाकों में भी ऐसी गाडिय़ों की मांग होती रही।


    कल रात एमवाय अस्पताल के अधिकारियों की सूचना पर अफसरों ने तत्काल वहां पानी निकालने वाली मोटरें लगी गाडिय़ां भेजी। शुरुआत में एक गाड़ी भेजी थी, लेकिन स्थिति देखकर बाद में दो गाडिय़ां और भेजी गई, ताकि वहां काम तेजी से पूरा हो सके। एमटीएच के नए अस्पताल भवन के तलघर में भी पानी भरने की सूचना आने के बाद वहां भी गाडिय़ां भेजी गई। दोनों ही स्थानों पर कल रात से तलघर से पानी निकालने का काम सुबह तक जारी रहा।

    निगम के पास 15 गाडिय़ां, हर क्षेत्र से आ रही ही मांग
    नगर निगम के पास 15 के करीब ऐसी गाडिय़ां हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जमा पानी निकालने के कार्य के लिए लगाई जाती है, लेकिन कल शाम से ही इन गाडिय़ों की डिमांड बड़े पैमाने पर होती रही। कई झोनल अधिकारियों से लेकर विभिन्न संस्थान गाडियां भेजने की मांग कंट्रोल रूम पर फोन करके करते रहे। कई बड़ी मल्टियों के तलघरों में पानी भरने और निचली बस्तियों में पानी निकालने के कार्य में कई गाडिय़ां लगाई गई। कल पहली बार ऐसी स्थिति बनी कि निगम के पास गाडिय़ां कम पड़ गई

    Share:

    चंदन नगर से लेकर एरोड्रम की दर्जनों कालोनियों के घरों में घुसा पानी

    Sun Sep 17 , 2023
    इन्दौर। सिरपुर तालाब (Sirpur Pond) के ओवरफ्लो (Over Flow) होने के कारण एरोड्रम और चंदननगर (Chandan Nagar) क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों के घरों और बस्तियों में पानी भर गया था। रात तक रहवासी अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों को फोन लगाकर शिकायत करते रहे। इनमें सबसे ज्यादा हालत उन क्षेत्रों की खराब हुई, जो नाले से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved