इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं के लिए येाजनाओं का पिटारा खोलकर रख दिया है। पहले 1 हजार, उसके बाद साढ़े 12 सौ और फिर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के बाद अब लाड़ली बहनाओं को मकान भी मिलेंगे। इसके लिए आज से आवेदन लेने का काम भी शुरू किया जा रहा है।
सीएम ने यह भी घोषणा की कि जिन लाड़ली बहनाओं के मकान कच्चे हैं, उन्हें पक्के बनाने के लिए भी राशि दी जाएगी। आवेदन आज से शुरू होंगे और 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र में हुए निरस्त आवेदनकर्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा। जिन बहनों के नाम छूट गए हैं, उनसे आवेदन लेंगे। आवेदन लेने के बाद उसकी जांच होगी और पात्र महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण में छूटे परिवार, 2011 की जनगणना और आवास प्लान की सूची में छूटे परिवार, केन्द्र एवं राज्य सरकार की आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार वालों को भी इसका फायदा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं के हित में घोषणाएं करते जा रहे हैं और आवास योजना भी बहनों के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
ये महिलाएं पात्र रहेंगी योजना के लिए
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के लिए वे लाडऩी बहनाएं जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपए से अधिक न हो, परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो, ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो, 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved