• img-fluid

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने किया मना, जाने क्‍या है वजह?

  • September 17, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) को हाल ही में जी-20 सम्मेलन के द्वारा राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। कांग्रेस पार्टी ने इसे दलितों का अपमान करार दिया। वहीं, आज जब नए संसद भवन (new parliament building) परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम (flag hoisting ceremony) में उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अपनी असमर्थता जताई है। साथ ही उन्होंने देरी से आमंत्रण मिलने के लिए नाराजगी भी व्यक्त की है।


    राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में खड़गे ने 15 सितंबर को देर शाम कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर निराशा व्यक्त की। खड़गे ने लिखा, ”मैं यह पत्र इस निराशा के साथ लिख रहा हूं कि कल 15 सितंबर, 2023 को नई संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह के लिए आपका निमंत्रण मुझे काफी देर शाम को मिला है।”

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नवगठित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठकें 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में होने वाली हैं। इन बैठकों की योजना काफी पहले बनाई गई थी। खड़गे ने आगे लिखा, “चूंकि मैं 17 सितंबर को देर रात दिल्ली लौटूंगा। इसलिए कल सुबह होने वाले समारोह में शामिल होना मेरे लिए संभव नहीं होगा।”

    आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ रविवार को नए संसद भवन परिसर में ध्वजारोहन करेंगे। इसे 18 से 22 सितंबर तक निर्धारित पांच दिवसीय संसद सत्र की शुरुआत का प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।

    Share:

    जब पीएम मोदी ने कराई थी कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के इलाज की व्यवस्था, हैरान रह गया था बेटा

    Sun Sep 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपना जन्मदिन (birthday) मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म गुजरात (Gujarat) के वडनगर जिले (Vadnagar district) में 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी तमाम कहानियां सामने आती हैं। आइए इस बार आपको सुनाते हैं उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved