• img-fluid

    श्‍मशान की जमीन मामले में फरियाद लेकर गए शख्‍स को एसडीएम ने बनाया मुर्गा, वीडियों वायरल होते ही डीएम ने लिया एक्‍शन

  • September 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बरेली (Bareilly) की मीरगंज तहसील के एसडीएम (SDM) पर एक शख्‍स (person) ने आरोप लगाया है कि वह फरियाद (complaint) लेकर उनके पास गया था, लेकिन उन्‍होंने उसे मुर्गा बना दिया। मामले की जांच करने के बाद डीएम ने एसडीएम को पद से हटा दिया है। एसडीएम ने इन आरोपों को गलत बताया था।


     

    बरेली की मीरगंज तहसील का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्‍स को एसडीएम उदित पंवार के चैंबर में मुर्गा बने देखा जा सकता है। फरियादी का आरोप है कि वह अपने गांव में श्‍मशान की जमीन के लिए गुहार लगाने आया था लेकिन एसडीएम साहब नाराज हो गए और मुझे मुर्गा बना दिया। वहीं एसडीएम का कहना है कि वह शख्‍स अपने आप उनके सामने मुर्गा बन गया। उसके साथ के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। खबर है कि इस मामले में डीएम बरेली शिवाकान्त द्विवेदी ने जांच के बाद एसडीएम उदित पंवार को पद से हटाते हुए जिला मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया है। डीएम का कहना है कि पहली नजर में लापरवाही पाई गई है इसलिए एसडीएम को मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

    जो शख्‍स मुर्गा बना है उसका नाम पप्‍पू है। उसका कहना है कि मैं श्‍मशान भूमि के बारे में कहने गया था। मैंने उस जमीन के कागज भी दिखाए जो श्‍मशान के नाम दर्ज है। लेकिन मेरे गांव में श्‍मशान नहीं है। मैं लंबे समय से मांग कर रहा हूं कि वहां श्‍मशान घोषित किया जाए।’ पप्‍पू के मुताबिक, यह सुनते ही एसडीएम साहब नाराज हो गए और मुझे मुर्गा बना दिया। जब मैंने इसका कारण पूछा गाली गलौच करने लगे।

    डीएम बरेली शिवाकान्त द्विवेदी ने वायरल वीडियो की जांच के बाद एसडीएम उदित पंवार को पद से हटा दिया है। उन्‍हें जिला मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया। वहीं एसडीएम उदित पंवार का कहना है कि वह अपने आप ही मुर्गा बन गया था। उन्‍होंने बताया, जब मैं अपने चेंबर में कोर्ट से लौटा तब मंडनपुर गांव के पांच-छह लोग आए थे। इसमें से एक आदमी आते ही मेरे सामने मुर्गा बन गया। मैंने पूछा कि मुर्गा क्यों बने हुए हो। उसके साथ आए बाकी लोगों से उसे उठाने को कहा। इतने में ही एक आदमी ने वीडियो बना लिया। मुझे कुछ पता चलता वह वीडियो बनाकर वहां से निकल गया। उसके बाद मैंने उनकी शिकायत सुनी और निस्तारण करने के लिए लेखपाल को भी बोला।

    एसडीएफ के खिलाफ पनप रहा था गुस्सा, प्रदर्शन भी हुए

    बताया जाता है कि एसडीएम मीरगंज उदित पवार के खिलाफ पहले से ही लोगों में गुस्सा पनप रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उन्‍होंने प्रदर्शन भी किया था। मंडनपुर गांव के लोग एसडीएम मीरगंज उदित पवार से शुक्रवार दोपहर जमीन पर कब्जा होने की शिकायत करने गए थे। उनका कहना था कि शिव मंदिर महंत भूपराम दास बाबा और सेवादार पप्पू लोधी ने एसडीएम को बताया कि खाली जमीन की बाउंड्री और टीनशेड डलवा दीजिए। दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहार पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने खाली जमीन श्मशान के रूप में दर्ज होने के राजस्व रिकॉर्ड भी दिखाए। आरोप है कि इसको लेकर एसडीएम भड़क गए। उन्होंने शिकायत का निस्तारण करने के बजाय मंदिर के सेवादार पप्पू लोधी को अपने ही चेंबर में मुर्गा बना दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला शासन तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। तत्काल डीएम ने शुक्रवार रात में ही आरोपित एसडीएम मीरगंज को हटा दिया। डीएम ने पूरे मामले की जांच एडीएम (प्रशासन) सौंपी है।

     

    फरियादी मुर्गा बना रहा, साहब मोबाइल देखकर मुस्कुराते रहे

    लोगों में इस बात का गुस्‍सा था कि एसडीएम मीरगंज कार्यालय में फरियादी जब मुर्गा बना हुआ था तब उस समय एसडीएम उदित पवार उसकी ओर नहीं देख रहे थे। वह वायरल वीडियो में मोबाइल स्क्रीन देखकर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। गुस्साए गांव वालों ने तहसील और गेट पर हंगामा कर प्रदर्शन किया।

    Share:

    मुंबई में 12 मंजिला इमारत में लगी आग, दमकलकर्मियों ने 60 लोगों को बचाया

    Sat Sep 16 , 2023
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके (Kurla area) में शनिवार आधी रात के बाद 12 मंजिला एक आवासीय इमारत (residential building) में आग (Fire) लग गई। इसके बाद दमकल विभाग (fire department) ने वहां रह रहे करीब 60 लोगों को बचाया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोहिनूर अस्पताल के सामने स्थित झुग्गी पुनर्वास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved