इंदौर (Indore)। शहर में जमीन के भाव आसमान पर पहुंचने के बाद कुछ सालों से शहर के छोटे-मोटे बदमाशों से लेकर गैंगस्टर जमीन के धंधे में उतर गए थे, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि भारी पैसा होने के चलते पुराने बदमाश ड्रग्स के धंधे से जुड़ गए हैं। इसका प्रमाण है क्राइम ब्रांच द्वारा इस साल पकड़े गए 101 पैडलर। इनमें से 90 प्रतिशत पुराने बदमाश हैं और इन पर 2 से 3 केस दर्ज हैं।
मिनी मुंबई के नाम से जाने जाने वाले इंदौर शहर में कुछ सालों से जमीन से जुड़े मामलों में गैंगस्टर और छोटे-मोटे बदमाशों की भूमिका कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन अब छोटे-मोटे गुंडे ड्रग्स तस्करी में जुड़ गए हैं। बताते हैं कि ड्रग्स में एक सप्ताह में पैसा डबल हो जाता है। ये राजस्थान से खेप लेकर आते हैं और यहां पुडिय़ा बनाकर बेचते हैं। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने बड़े नशे पर अंकुश लगाने के लिए 250 पैडलरों की एक सूची बनाई है। क्राइम ब्रांच अब तक इस साल 101 पैडलरों को पकडक़र जेल भेज चुकी है। पकड़े गए तस्करों के रिकार्ड की जांच करने पर पता चलता है कि इनमें से 90 प्रतिशत पर 2 से 3 केस पहले से दर्ज हैं।
रासुका, मकान तोडऩे की कार्रवाई
पुलिस शहर में नशे पर अंकुश लगाने के लिए जहां लगातार धरपकड़ कर रही है, वहीं जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके अलावा पुलिस अब जहां ड्रग्स माफियाओं के अवैध निर्माण तोड़ रही है तो ड्रग्स बेचने वालों पर रासुका की कार्रवाई भी कर रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने 5 पैडलरों पर रासुका की कार्रवाई की है। इसमें खास बात यह भी है कि इनमें एक महिला सपना तिवारी भी है। इसके अलावा पुलिस इस साल अब तक 10 महिला तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved