ट्रायल रन की भी सभी तैयारियां कर लीं पूरी, 25 सितम्बर के बाद संभव इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो की घोषणा का इंतजार
इंदौर। मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का सेफ्टी रन लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है और अब ट्रायल रन का इंतजार है, जो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की मौजूदगी में होना है। सूत्रों के मुताबिक 25 सितम्बर के बाद ही ट्रायल रन (Trial Run) संभव होगा। वहीं गांधी नगर डिपो (Gandhi Nagar Depot) के टेस्टिंग ट्रैक (Testing Track) का काम भी 100 फीसदी पूरा हो गया है। वहीं सबकी निगाह इंदौर-उज्जैन मेट्रो (Indore-Ujjain Metro) की घोषणा पर भी टिकी है, जिसकी प्रबल संभावना ट्रायल रन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की जाने की है।
अभी पिछले दिनों सुपर कॉरिडोर पर सेफ्टी रन के लिए निकली मेट्रो को देखकर भी नीचे चल रहे इंदौरी नागरिक दंग रह गए थे। वहीं पिछले शनिवार को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने भी आकर ट्रायल रन की तैयारियों का जायजा लिया। 14 सितम्बर को पहले ट्रायल रन होना था। मगर उस दिन प्रधानमंत्री के बिना दौरे और उसके बाद फिर ओंकारेश्वर आयोजन के चलते मुख्यमंत्री व्यस्त हो गए और अब इंदौर सहित आसपास के तमाम जिलों में धुआंधार बारिश अलग हो रही है। वहीं संभावना है कि 25 सितम्बर के बाद ही ट्रायल रन संभव हो पाएगा। यह भी चर्चा है कि 30 सितम्बर तक इसकी तारीख तय हो सकती है। 75 एकड़ पर जो गांधी नगर में मेट्रो डिपो तैयार किया जा रहा है उसमें प्रशासनिक भवन का सिविल वर्क भी पूर्णता की ओर है। वहीं टेस्टिंग ट्रैक का काम तो 100 फीसदी पूरा हो गया। अभी जो पहली तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन डिपो पर खड़ी है उसकी टेस्टिंग ट्रैक लगातार डिपो में ही की जा रही है। संभावना है कि ट्रायल रन के दौरान मुख्यमंत्री इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर सकते हैं, क्योंकि 2028 में सिंहस्थ है और महाकाल लोक के कारण इंदौर-उज्जैन रोड पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved