img-fluid

मप्र में फिर मानसून हुआ मेहरबान, 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जाने कब मिलेगी राहत

September 16, 2023

मप्र में फिर मानसून हुआ मेहरबान, 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जाने कब मिलेगी राहत

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (monsoon) एक बार फिर मेहरबान हो गया। बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान सहित 2 और मानसूनी मौसम प्रणालियों राज्य में सक्रिय हैं। प्रदेश की अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश (Rain) हो रही है। प्रदेश के 21 से भी अधिक जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई। नदियों से लगातार बहकर आ रहे पानी के कारण डैम भी उफनाने लगे हैं। प्रदेश की 6 बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। जबलपुर में बरगी के 21 में से 13, नर्मदापुरम के तवा बांध के सभी 13 गेट, सिवनी जिले में बेनगंगा नदी पर बने संजय सरोवर डैम के 5 गेट, सतपुड़ा बांध के 7 गेट, पारसडोह के 3 गेट और छिंदवाड़ा में मचा गोरा डैम के सभी 8 गेट खोल दिए गए हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि अभी इस बारिश से राहत नहीं मिलेगी। एक सप्ताह तक मौसम इस तरह ही बना रह सकता है। भारी बारिश के कारण कई जगह हादसे भी सामने आए हैं। छिंदवाड़ा जिले में दो लोग नदी पार करते समय बह गए। बैतूल में नदी में एक ऑटो बह गया, सवारी लापता हैं।


करोड़ों का हाईवे धंसा
देश के सबसे लम्बे हाईवे- 44 (NH 7) में 2 साल पहले बनाए गए वर्ल्ड क्लास नेशनल हाईवे का एक भाग कुरई के पास क्षतिग्रस्त हो गया। बालाघाट जिले को सिवनी से जोड़ने वाली सड़क धंस गई। सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा में उफनाये नदी-नालों के कारण संपर्क कट गया। भारी बारिश की चेतावनी के देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इंदौर में भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

कहां कितनी बारिश हुई?
शुक्रवार की स्थिति में पिछले 24 घंटे के दौरान बालाघाट के मलाजखंड में सर्वाधिक 166.6 मिली मीटर बारिश हुई। सिवनी में 145.6, नरसिंहपुर में 103 मिमी पानी बरसा। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक सर्वाधिक बारिश पचमढ़ी में 146 मिली मीटर रिकॉर्ड हुई। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादलों की काली धुंध छा गई थी। शहर में दिन भर में 24.02 मिलीमीटर पानी बरस गया।

इंदौर में इस सीजन की सबसे तेज बारिश
इंदौर में भी शाम होते-होते तेज बारिश हो गई। इंदौर में यह इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश बताई जा रही है। पूरे प्रदेश में हो रही जबरदस्त बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान तेजी से नीचे आ गया है। भोपाल में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे गिरकर 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

शुक्रवार को कहां कितनी बारिश
शुक्रवार सुबह से 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे के दौरान रिकार्ड आंकड़ों के अनुसार पचमढ़ी में 146 मिली मीटर, बैतूल में 89, नर्मदापुरम में 87, सिवनी में 65, छिंदवाड़ा में 55 मिमी, भोपाल में 47, नरसिंहपुर 38, रायसेन 28, सागर 27, इंदौर 12, जबलपुर 10.2, मलाजखंड 10, रतलाम 10, सतना 8, सीधी 8, रीवा 7, दमोह 6, खंडवा 5, मंडल 4, खजुराहो 1.2, उज्जैन 1, धार 0.5, गुना मिमी बारिश हुई, जबकि नौगांव में भी पानी गिरा।

शनिवार को रेड अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, और खरगोन जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 204.5 मिली मीटर से अधिक पानी गिर सकता है। उधर जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड और श्योपुर कला जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। यहां 50 मिलीमीटर से लेकर 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।

Share:

G20-चंद्रयान मिशन में महिलाओं के काम की वित्त मंत्री ने की सराहना, विपक्ष को भी घेरा

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में जी-20 घोषणापत्र (G-20 declaration) और चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 mission) में महिलाओं के काम (Women’s work appreciated) को सराहा। उन्होंने कहा कि ये महिलाओं के ‘शानदार काम’ करने के उदाहरण हैं, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved