लंदन (London)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने चौथे और अखिरी वनडे मैच (fourth and last ODI match) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में मेजबान टीम ने डेविड मलान के शतक (127) की मदद से 311/9 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम 38.2 ओवर में 211 रन बनाकर सिमट गई।
इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद मलान और जो रूट (27) ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। इसके बाद मलान ने शतक लगाया और मध्यक्रम में कप्तान जोस बटलर ने 36 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड से हेनरी निकोलस (41) और रचिन रविंद्र (60) ने संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
शानदार फॉर्म में चल रहे मलान ने इस मुकाबले में भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया। मलान पारी में 111.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों में 127 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए। यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक रहा।
मोईन अली ने अपने 10 ओवर में 50 रन देते हुए 4 विकेट लिए। यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने वनडे में 4 विकेट लिए हैं। उनके अब 132 वनडे में 106 विकेट हो गए हैं। रविंद्र ने गेंदबाजी में 60 रन देते हुए 4 विकेट लिए। यह उनके अब तक के युवा वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया। उन्होंने पहली बार इस प्रारूप में 4 विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र ने बल्लेबाजी में भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह उनका वनडे अंतरराष्ट्रीय में पहला अर्धशतक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved