नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने 182वें वनडे इंटरनेशनल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जडेजा पहला विकेट लेते ही अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल हो गए। जडेजा ने शमीम हुसैन को पगबाधा करते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए।
वह भारत के लिए ऐसा करने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज बने। वहीं भारत के लिए वह इस क्लब में एंट्री करने वाले 7वें गेंदबाज बन गए। इतना ही नहीं वनडे एशिया कप में भी रवींद्र जडेजा पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। इस मैच में पहला विकेट लेते ही उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल की बराबरी कर ली। वह ओवरऑल इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से चौथे गेंदबाज बन चुके हैं।
A Special DOUBLE Hundred 👏👏
Well done, Ravindra Jadeja!
Follow the match – https://t.co/OHhiRDZM6W#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/9RZE0SUSYL
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
रवींद्र जडेजा के बेहतरीन वनडे आंकड़े
रवींद्र जडेजा ने अभी तक 182 वनडे मैचों में 4.9 की इकॉनमी से 200 विकेट अपने नाम किए हैं। दुनियाभर की बात करें तो श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान कुलासेकरा और वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम 199-199 विकेट हैं। यानी जडेजा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इन दोनों से ऊपर निकल गए हैं। उनके वनडे क्रिकेट में आंकड़े शानदार हैं। वह बल्लेबाज के तौर पर भी 2000 से ऊपर रन बना चुके हैं। वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 32 से अधिक का है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved