• img-fluid

    CM शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में वैदिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की

  • September 15, 2023

    • आदिगुरु शकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान आरंभ
    • मुख्यमंत्री चौहान 18 सितम्बर को 108 फीट ऊंची आदिगुरु शंकर्राचार्य जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने एकात्म धाम, ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में आदिगुरु शकराचार्य (Adiguru Shakracharya) जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लिए वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की एवं संतों के साथ यज्ञ शाला में आहुति अर्पित कर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची आदि गुरु शंकराचार्य जी की बहु धातु की प्रतिमा का अनवारण करेंगे।


    मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज को यही ज्ञान प्राप्त हुआ था यही उन्हें गुरु मिले। भारत का मूल संदेश है कि सब में एक ही चेतना है, दो कहीं है ही नहीं, इसलिए हम एक हैं यह एकात्मता का संदेश पूरे जगत को यहां से जाएगा। अद्वैत वेदांत ही है जो दुनिया को संघर्षों से बचा सकता है और शांति, स्नेह, प्रेम, आत्मियता का संदेश दे सकता है।

    मेरा विश्वास है कि एकात्म धाम संघर्ष नहीं शांति, घृणा नहीं प्रेम और समन्वय के संदेश के साथ संपूर्ण विश्व को एक नई प्रेरणा देगा। सब सुखी हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, सब निरोगी रहें यही संदेश यहां जाएगा। एकात्म धाम के रूप में अद्भुत रचना ओंकारेश्वर में हो रही है। पहले चरण में आचार्य भगवन की प्रतिमा का अनावरण होगा, उसके बाद बाकी के कार्य प्रारंभ होंगे।

    Share:

    देश भर के सभी उच्च न्यायालयों और न्यायाधिकरणों से आभासी सुनवाई जारी रखने पर जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने

    Fri Sep 15 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग करके (By using Video Conferencing Features) आभासी सुनवाई जारी रखने पर (On Continuing Virtual Hearings) देश भर के (Across the Country) सभी उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General of All High Courts) और न्यायाधिकरणों (Tribunals) से जवाब मांगा (Seeks Response) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved