इंदौर। नगर निगम द्वारा शहरभर के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए दस एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) से 350 एमएलडी पानी रोज मिल रहा है, जो बगीचों से लेकर कई क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इसके लिए अब तक 8 हाईडें्रट बनाए जा चुके हैं। अब निगम भानगढ़ और भांगिया तथा उसके आसपास के पांच गांवों में खेतों के लिए जल्द ट्रीटेड पानी सप्लाई करेगा। इसके लिए वहां आसपास के हिस्सों में पचास किलोमीटर की लाइन बिछ चुकी है, जबकि इतनी ही लाइनें बिछाने का काम और होना है।
कबीटखेड़ी, सीपी शेखर नगर सहित कई अन्य स्थानों पर बनाए गए एसटीपी पर सीवरेज का पानी हर रोज बड़ी मात्रा में ट्रीटेड किया जा रहा है। नाला टेपिंग की विभिन्न लाइनों से वहां पहुंचने वाला पानी ट्रीटेड करने के लिए संबंधित कंपनियों की टीमें तैयार रहती हैं और अब दस एसटीपी पूरी तरह काम कर रहे हैं, जिससे हर रोज 350 एमएलडी ट्रीटेड पानी मिल रहा है। इसके लिए रेसीडेंसी एरिया से लेकर मेघदूत और उसके आसपास की कई कॉलोनियों में बगीचों के लिए लाइनें बिछाई गई थीं। उसी के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है।
अधिकारियों के मुताबिक शहर में कई जगह ट्रीटेड वाटर के लिए हाईडेंट भी बनाए गए हैं, जिससे लोग नि:शुल्क पानी ले जाते है। गाडिय़ां धोने से लेकर साफ-सफाई के कार्यों के लिए उक्त पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब नगर निगम द्वारा भांगिया, भानगढ़ और उसके आसपास के गांव शकर खेड़ी और अन्य चार गांवों में ट्रीटेड वाटर सप्लाई करने के लिए लाइनें बिछाने का काम चल रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक अब तक 50 किलोमिटर के हिस्से में लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है और आने वाले दिनों में इतनी ही लाइनें और बिछाई जाएंगी। भानगढ़ क्षेत्र के पांच गांवों के करीब दस से बारह किसानों ने अपने खेतों में ट्रीटेड पानी के उपयोग पर निगम अधिकारियों से चर्चा की थी और निगम द्वारा उन्हें पानी सप्लाई करने के लिए लाइनें बिछाने का काम शुरू किया गया था। हालांकि ट्रीटेड पानी की दरों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है, लेकिन लाइन बिछाने और पानी सप्लाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निगम द्वारा दरें भी निर्धारित कर ली जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved