img-fluid

निपाह वायरस को लेकर कोझिकोड में 17 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद, ‘एंटीवायरल’ दवाई पहुंची केरल

September 15, 2023

कोझिकोड (Kozhikode) । केरल सरकार (Kerala Government) ने निपाह वायरस (nipah virus) के प्रसार को रोकने के लिए कोझिकोड में स्कूलों और कॉलेजों (schools and colleges) की छुट्टियां 16 सितंबर (शनिवार) तक बढ़ा दी हैं. दो दिन पहले, राज्य में घातक वायरस से दो मौतें दर्ज की गईं हैं. निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत कोझिकोड जिले में आंगनबाड़ियों, मदरसों, ट्यूशन केंद्रों और प्रोफेशनल कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

इस बीच, राज्य सरकार ने कहा कि निपाह वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए जरूरी ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ राज्य पहुंच गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि दिन में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बैठक हुई थी और अब ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ आ गई है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसकी प्रभावशीलता अभी तक चिकित्सकीय रूप से साबित नहीं हुई है, लेकिन यह निपाह वायरस संक्रमण के लिए यह एकमात्र उपलब्ध ‘एंटीवायरल’ उपचार है तथा इसके बारे में एक केंद्रीय विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा की गई है. जॉर्ज ने कहा, “विशेषज्ञ समिति द्वारा आगे के कदम के बारे में निर्णय किया जाएगा.”


‘निपाह वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं’
मंत्री ने इससे पहले दिन में राज्य विधानसभा में कहा था कि लोगों को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के प्रकोप को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपनी दिनचर्या में उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने विधानसभा में दिए एक बयान में कहा, ”घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम सब साथ मिलकर सावधानी से इस मुद्दे का सामना कर सकते हैं.”

कोझिकोड में निपाह से 2 की मौत, तीन अन्य संक्रमित
मस्तिष्क को क्षति पहुंचाने वाले वायरस के संक्रमण से कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि तीन अन्य लोग संक्रमित हैं. राज्य में बुधवार को 24 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी वायरस से संक्रमित पाया गया. यह केरल में संक्रमण का पांचवा मामला है. तीन संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जिसमें नौ वर्ष के एक बच्चे की हालत गंभीर है.

Share:

एलन मस्‍क के बयान पर भड़का ताइवान, विदेश मंत्री बोलें- हम बिकाऊ नहीं हैं

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । ताइवान (taiwan) के विदेश मंत्री जोसेफ वू (Joseph Wu) ने कहा कि मस्क का यह कहना कि ताइवान, चीन (China) का अभिन्न अंग है. यह बेहद गलत और आपत्तिजनक (objectionable) है. जोसेफ ने मस्क को फटकारते हुए कहा कि एलन मस्क (elon musk) का यह विचार (Idea) चीन की तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved