• img-fluid

    उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा फैसला, अब प्रति मंगलवार भस्म आरती में प्रवेश निःशुल्क होगा

  • September 15, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। विश्व प्रसिद्ध (world famous) बाबा महाकाल (Mahakal) की भस्म आरती (Bhasma Aarti) देश विदेश में मशहूर है. महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में आए दिन सेलेब्रिटियों और राजनेताओं का दर्शन (Visit) करने में सिलसिला लगातार लगा रहता है. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की समय-समय पर बैठक होती है. लेकिन इस बार गुरुवार को हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.


    उज्जैन के नागरिकों के लिए अब प्रति मंगलवार भस्म आरती निःशुल्क उज्जैन नगर निगम सीमा में निवासरत नागरिकों के लिए अब महाकाल मंदिर में प्रति मंगलवार भस्म आरती दर्शन व्यवस्था निशुल्क की गई है. उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि यह व्यवस्था हमारे शहर के नागरिकों के लिए विशेष तौर पर मुहैया कराई गई है.

    पहले उज्जैन के नागरिकों कों भी देना पड़ता था शुल्क
    अभी भस्म आरती परमिशन के लिए मंदिर समिति प्रति व्यक्ति 200 सशुल्क चार्ज लेती है. अब सप्ताह में 1 दिन मंगलवार को केवल उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए निशुल्क व्यवस्था रहेगी, जो आधार कार्ड को आधार बनाकर फ्री ऑफ कॉस्ट व्यवस्था बनाई जाएगी.

    400 उज्जैन के रहवासी ले सकेंगे लाभ
    महापौर की पहल पर सावन भादो मास के दौरान अवंतिका द्वार की शुरुआत कर उज्जैन के नागरिकों के लिए अलग से दर्शन व्यवस्था लागू कराई गई थी, जिसे नागरिक ने काफी सराहा भी था. उज्जैन महापौर मुकेश टटवार का कहना है कि सारे बिंदु हमारे संज्ञान में हैं. शुल्क लागू करना और उसे खत्म करना यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है. आगे भी समय-समय पर परिवर्तन समय की मांग अनुसार देखने को मिल सकते हैं.

    Share:

    इस रेलवे स्टेशन पर दो जिलों में रुकती है एक ट्रेन, जानिए इसकी खासियत

    Fri Sep 15 , 2023
    कानपुर (Kanpur) । भारतीय रेल (Indian Rail) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके बारे में आप जानते होंगे, लेकिन दो जिलों में एक ट्रेन (Train) रूकती है. इसके बारे में आप कितना जानते हैं? ये भी हो सकता है कि आप इसके बारे में पहली बार सुन रहे हो. इस स्टेशन (railway […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved