मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर गुरुवार को हादसा हो गया. एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट (private aircraft) रनवे पर फिसल गया. लैंडिंग के वक्त (time of landing) ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण (due to bad weather) ये हादसा हुआ. बारिश के कारण लैंडिंग के समय विजिबिलिटी 700 मीटर थी. विमान में 6 यात्री और क्रू के दो सदस्य सवार थे. 2 यात्रियों को प्लेन से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है.
किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. फ्लाइट विशाखापत्तनम से मुंबई आ रही थी. रनवे 27 पर ये हादसा हुआ. हवाईअड्डा फिलहाल परिचालन के लिए बंद है और निरीक्षण के अधीन है. वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल उड़ान विजाग (विशाखापत्तनम) से मुंबई की यात्रा कर रही थी और लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई.
हादसा शाम 5 बजकर 2 मिनट पर हुआ. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) ने कहा, वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे फिसल गया. डीजीसीए के मुताबिक, भारी बारिश के बाद खराब दृश्यता के कारण विमान रनवे से फिसल गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved