इंदौर। पीडब्ल्यूडी(PWD) ने होलकर प्रतिमा(Holkar statue) से भूरी टेकरी जंक्शन(Junction) होते हुए बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन कांक्रीट रोड के तहत अब पास की दूसरी लेन का काम भी शुरू कर दिया है। वह अब तक होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी जंक्शन के बीच बाईं तरफ एक लेन बनाने का काम कर रहा था। दो लेन का काम होने के कारण अब सडक़ का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद है, जबकि दूसरी तरफ से वाहन गुजर रहे हैं। अब दूसरी लेन के लिए 400 मीटर लंबे हिस्से में खुदाई की जा चुकी है। इसके बाद अर्थवर्क कर कांक्रीट का बेस बनाया जाएगा। सबसे पहले होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी के बीच फोर लेन रोड बनेगी। वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव इसी हिस्से में है। उसके बाद सडक़ का काम भूरी टेकरी जंक्शन से वाटर पार्क के सामने से होते हुए बायपास के बीच होगा। इस हिस्से में तब तक पानी की तीन लाइनें भी नगर निगम का नर्मदा परियोजना विभाग बिछा देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved