img-fluid

योगी की ऐसी सख्त सुरक्षा कि बार-बार भाजपा नेताओं से होती रही झड़प

September 14, 2023

  • जेड प्लस सुरक्षा के कारण एक भी नेता को पास नहीं आने दिया

इंदौर (Indore)। कल शिवाजी वाटिका चौराहे पर लगे मंच पर बार-बार योगी के आगे आ रहे भाजपा नेताओं की कई बार सुरक्षाकर्मियों से झड़प होती रही। जेड प्लस सुरक्षा के कारण मंच पर नेताओं के बैठने के लिए कुर्सी तय थी, लेकिन कुछ नेता योगी के पास बैठने के चक्कर में कुर्सी आगे-पीछे करने लगे तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने साफ मना कर दिया।

कल मंच पर पहली बार भाजपा के संगठन प्रभारी राघवेन्द्र गौतम भी नजर आए। आमतौर पर संगठन की कमान संभालने वाले पदाधिकारी पर्दे के पीछे ही रहते हैं, लेकिन कल उनकी कुर्सी योगी के पास ही लगी थी, वहीं पहली पंक्ति में मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, कवित पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की कुर्सियां लगाई गई थीं। दूसरी पंक्ति में सत्यनारायण सत्तन, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और एमआईसी मेम्बरों को जगह मिली। चूंकि मंच छोटा था, इसलिए कुर्सियों की तीन लेयर बनाई गई।


मंच की व्यवस्था की जवाबदारी निगम अधिकारियों के अलावा एमआईसी मेम्बर राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान और नंदू पहाडिय़ा को दी गई थी। योगी के आने के पहले जब मंच पर सुरक्षा जांच होने लगी तो कई नेताअें ने कुर्सी आगे रखवा ली थी, जिसे पीछे करवाया गया। योगी जब मंच पर चढ़े तो उनके साथ फोटो खिंचाने के चक्कर में एमआईसी मेम्बर आगे-पीछे होते रहे। इस पर उन्हें दूर कर दिया तो पहाडिय़ा नाराज हो गए और कहा कि वे आयोजन समिति से हैं। आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला भी पीछे बैठे थे, वे आगे जाने लगे तो उन्हें भी रोक दिया गया। इस पर वे भडक़ गए। मंच पर योगी की सिक्यूरिटी से संबंधित अधिकारी ही थे। स्थानीय पुलिस को भी मंच के नीचे की व्यवस्था दे रखी थी। योगी जब कुर्सी पर बैठने लगे तो मालिनी और बाबा उनके सामने से अपनी कुर्सी पर जाने लगे तो एक जवान ने उन्हें रोक दिया और कहा कि वे मंच के पीछे से जाएं। योगी को पेशवाई टोपी पहनाने के दौरान भी केवल महापौर और सांसद को ही आगे आने दिया गया। हालांकि बाद में महापौर भार्गव ने जाते समय सभी का ग्रुप फोटो करवाया। मंच के सामने नीचे बैठे पार्षद भी योगी के साथ फोटो खिंचाना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। कुछ महिला पार्षद तो लगातार मंच के नजदीक जाकर सेल्फी लेती रहीं, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटाया।

Share:

कनाडा में खालिस्तानियों के हौसले बुलंद; फिर कराएंगे जनमत संग्रह

Thu Sep 14 , 2023
टोरंटो (toronto)। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों (Khalistan supporters in Canada) की भारत विरोधी हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं, हाल ही में जी20 सम्मेलन के लिए भारत आए कनाडाई पीएम (canadian pm) की खालिस्तानियों की वजह से कम फजीहत नहीं हुई। भारत में खरी-खरी सुनने के बाद उन्हें अपने देश में भी आलोचना झेलनी पड़ी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved