लगातार सेफ्टी रन में मिली सफलता, अब मुख्यमंत्री से समय मिलते ही होगा ट्रायलन रन – सोशल मीडिया पर भी मेट्रो की मची है धूम
इंदौर। जिस तरह चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर भारतीय गौरवान्वित नजर आए उसी तरह की स्थिति इंदौरियों की इन दिनों मेट्रो (Metro) को लेकर है। सोशल मीडिया (Social media) पर भी मेट्रो से संबंधित पोस्ट-वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। खासकर कल सुपर कॉरिडोर पर सेफ्टी रन के चलते कल पहली बार डिपो से मेट्रो ट्रेन बाहर निकली और 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ी तो नीचे चल रहे इंदौरी पहली बार अपनी मेट्रो को देख दंग रह गए।
आज इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन प्रस्तावित था मगर प्रधानमंत्री का बिना रिफाइनरी के लिए दौरे के चलते मुख्यमंत्री ने ट्रायल रन आगे बढ़ा दिया। अब संभवत: 20 सितम्बर या उसके बाद महीने के अंत तक ये ट्रायल रन होगा। हालांकि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लगातार सेफ्टी रन के माध्यम से ट्रायल रन की तैयारियां परख ली है और कहीं कोई दिक्कत भी नहीं आई। अभी पिछले शनिवार को ही एमडी मनीष सिंह ने इंदौर आकर बरसते पानी में सेफ्टी रन देखा और गांधी नगर स्टेशन का भी अवलोकन किया। कल गांधी नगर डिपो से पहली बार मेट्रो सुपर कॉरिडोर के ट्रैक पर दौड़ती नजर आई, जिसके चलते ढेरों फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। नीचे कार और दुपहिया वाहन पर चल रहे लोग भी रूककर मेट्रो को देखते रहे। दरअसल 6 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नं. 3 तक तैयार किया गया है, जिस पर कल पहली बार मेट्रो चलाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved