img-fluid

पाकिस्तान ने कहां छुपा रखे हैं अपने परमाणु हथियार? सैटेलाइट इमेज ने खोले राज

September 14, 2023

इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) ने 1965 में एक दृढ़ घोषणा की थी कि “यदि भारत बम बनाता है, तो हम घास या पत्ते खाएंगे, यहां तक कि भूखे भी रहेंगे, लेकिन हमें अपना एक बम मिलेगा.” हालांकि, इसमें वक्त लग गया. तीन दशकों से अधिक का समय और दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक पाकिस्तान के लिए चोरी और जासूसी का एक गुप्त नेटवर्क आखिरकार उस बम को फोड़ने में कामयाब रहा.



भू-राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, समकालीन वैश्विक राजनीतिक व्यवस्था में, पाकिस्तान एक वास्तविक परमाणु राष्ट्र है, जिसने ‘भीख मांगो, उधार लो, या चोरी करो’ के दर्शन के बाद परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) ढांचे के बाहर अपना परमाणु कार्यक्रम बनाया है. परमाणु हथियारों के प्रसार पर एक प्रमुख विशेषज्ञ गैरी मिलहोलिन ने कहा कि चीन की मदद के बिना पाकिस्तान के बम का अस्तित्व नहीं होता.

11 सितंबर को बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स में प्रकाशित एक विशेष रिपोर्ट, जिसका शीर्षक ‘2023 पाकिस्तान न्यूक्लियर हैंडबुक’ है, का मानना ​​है कि पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियारों का भंडार है – जो 2022 से उनके हथियारों में हुए लगातार वृद्धि को दिखाता है.

Share:

बद्रीनाथ धाम के मुख्य प्रवेश सिंह द्वार पर दरारें, एएसआई ने शुरू की मरम्मत, जानिए क्‍या है वजह ?

Thu Sep 14 , 2023
देहरादून (Dehradun) । बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के मुख्य प्रवेश सिंह द्वार (main entrance lion gate) पर कुछ हफ्ते पहले दरारें (Cracks) दिखाई दीं। इससे प्रशासन चिंतित हो गया। हालांकि इसकी जानकारी लोगों को नहीं दी गई। शुरुआत में ऐसी संभावना थी कि दरारें भूधंसाव (landslide) के कारण हो सकती हैं। बद्रीनाथ जोशीमठ से सिर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved