जाम से वाहन चालक हो रहे हैं परेशान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया काम, करीब 20 से 25 दिनों तक होगी फजीहत
इन्दौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत 22 करोड़ से मध्य क्षेत्र के कई इलाकों की ड्रेनेज लाइनें (drainage lines) बदलने का काम मच्छी बाजार, बंबई बाजार और अन्य हिस्सों में पूरा करने के बाद अब रेशम गली में शुरू किया गया है। कल से वहां नंदलालपुरा चौराहे से कबूतर खाना होकर गौतमपुरा जाने वाली सडक़ पूरी तरह बंद कर दी गई, जिसके कारण सारा यातायात का दबाव जवाहर मार्ग पर पड़ रहा है।
रेशम गली में कई जगह सडक़ों की खुदाई के काम कल सुबह से शुरू कर दिए गए थे और आसपास के मार्गों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिससे वाहन चालक आसपास के गली मोहल्लों से गुजर रहे थे, वहीं नंदलालपुरा चौराहे से कबूतर खाना जाने वाला मार्ग बंद होने के कारण वाहन चालकों की खासी फजीहत हो रही है। जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव ऐसा बढ़ा कि कल दिनभर कई बार जाम की स्थिति बनती रही, वहीं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जवाहर मार्ग से चंद्रभागा वाली सडक़ का हिस्सा भी आवागमन के लिए कल पूरी तरह खोल दिया था, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक रेशम गली की कई ड्रेनेज लाइनों को बड़ी लाइनों से मिलाना है और इसी के लिए कल से काम शुरू किया गया है, जो चार से पांच दिनों तक चलेगा। इसके बाद कबूतर खाना मेनरोड की सडक़ का काम और आसपास की गलियों में काम शुरू किया जाएगा, जो 20 से 25 दिनों तक चलेगा। इस दौरान वहां यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। स्मार्ट सिटी ने इस प्रोजेक्ट के तहत मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धि और कुछ अन्य क्षेत्रों में डे्रनेज लाइनों के कार्य पूरे कर लिए हैं।
अब बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट और सीतलामाता बाजार में भी खुदेंगी सडक़ें
22 करोड़ से ड्रेनेज लाइनों के प्रोजेक्ट में अब तक तीन से चार स्थानों पर काम पूरे हुए हैं, जबकि अभी जवाहर मार्ग, बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट और सीतलामाता बाजार में छोटी ड्रेनेज लाइनों को बड़ी ड्रेनेज लाइनों में जोडऩे का काम शुरू होना है। आने वाले दिनों में वहां कार्य शुरू करने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved