• img-fluid

    जबलपुर के डॉक्टरों का कमाल, सिर्फ पांच रुपये में कर दी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

  • September 12, 2023

    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों (government hospital doctors) ने सिर्फ पांच रुपये में एक मरीज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (Hip replacement surgery for five rupees) करके कमाल कर दिया है. माना जा रहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों (Government District Hospitals) में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है, जहां टोटल हिप रिप्लेसमेंट हुआ है. सोमवार को सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया है. जबलपुर के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा के मुताबिक जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) में सिर्फ पांच रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस में एक 25 वर्षीय मरीज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी काबिल चिकित्सकों ने की है.

    इसके अलावा पूरा इलाज निःशुल्क हुआ है. भविष्य में घुटना रिप्लेसमेंट करने की तैयारी भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही है. चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है, जिसमें टोटल हिप रिप्लेसमेंट हुआ है. सोमवार को सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सक आईसीयू में मरीज पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जाता है कि शहर के अधारताल इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय संतोष कुमार को सड़क दुर्घटना में कूल्हे के ज्वॉइंट में गंभीर चोटें आई थीं. परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए, जहां ऑपरेशन का खर्च दो से तीन लाख रुपये बताया गया. कई जगह भटकने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए.


    इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा ने चिकित्सकों से चर्चा कर सर्जरी करने का निर्णय लिया. हड्डी रोग विभाग के डॉ. सुनील पटेल और डॉ.अमितोष चतुर्वेदी ने सर्जरी की, जिसमें निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एल एन पटेल और डॉ. निशेष चौधरी का सहयोग रहा. वहीं, दो स्टाफ सदस्यों को भी सर्जरी के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई. सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा के मुताबिक चूंकि इस तरह का जटिल ऑपरेशन जिला अस्पताल में पहली बार हो रहा था, ऐसे में रिप्लेसमेंट सर्जरी के मुताबिक ओटी को तैयार किया गया.

    सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने बताया कि नए उपकरण भी मंगाए गए. जिला अस्पताल में फिलहाल आयुष्मान पंजीयन नहीं है. ऐसे में मरीज के इलाज के लिए जिला रोगी कल्याण समिति से पैसे स्वीकृत कराए गए. डॉ मिश्रा कहना है कि अब शीघ्र ही जिला अस्पताल में भी आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को मिलेगा. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

    Share:

    केरल में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत, केंद्र ने भेजी एक्सपर्ट्स की टीम

    Tue Sep 12 , 2023
    नई दिल्ली: केरल (Kerala) में एक बार फिर निपाह वायरस (Nipah virus) एक्टिव हो गया है. इस संक्रामक रोग (infectious disease) की चपेट में आकर कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन के कान खड़े (administration is on alert) हो गए हैं. राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved