महिदपुर। सोमवार को प्राचीन धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी उत्साह व उमंग के साथ निकाली गई। हजारों की तादात में शिवभक्त सड़कों पर उतर आए। पूरा महिदपुर शहर शिवमय हो गया। धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी ग्राम धुलेट से शुरू होकर चौपड़ा हनुमान मंदिर पहुंची जिसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने बाबा धुर्जटेश्वर महादेव का विधि विधान से पूजन पाठ किया। शिवभक्तों ने बाबा धुर्जटेश्वर की आरती उतारी। तत्पश्चात चौपड़ा हनुमान मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ हुई। सवारी में सर्वप्रथम कड़ाबीन, घोड़ी ध्वज वाली, हाथी, बग्घी, नासिक के ढोल, 6 अखाड़े, नाचने वाले उंट और घोड़ी, झाबुआ की आदिवासी भजन मण्डली, कोटा की ताशा पार्टी, सांस्कृतिक नृत्य करते हुए कलाकार के साथ ही डीजे और बैण्ड रहे, जिसमें हजारों की संख्या में युवक नाचते गाते भगवान शिव की आराधना कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved